शानदार प्रदर्शन के बाद भी दूसरे टेस्ट से बाहर होगा ये खिलाड़ी, वजह जान चौंक जाएंगे आप

दिल्ली की पिच बल्लेबाजी के लिये शानदार मानी जाती है, लेकिन ऐसा नहीं है कि वहां गेंदबाजों के लिये पिच में कुछ नहीं है, दिल्ली की घुमावदार पिच पर स्पिन गेंदबाजों के लिये काफी कुछ रहता है।

New Delhi, Feb 14 : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव हो सकता है, नागपुर में खेले गेये पहले टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करने वाले एक खिलाड़ी को टीम प्रबंधन बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं, दरअसल टीम से बाहर करने का कारण भी अनोखा है, आइये जानते हैं।

Advertisement

ये खिलाड़ी होगा बाहर
दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम से बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है, इसका कारण वो खुद हैं, पहले टेस्ट की बात करें, तो अक्षर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए निचले क्रम में मजबूती प्रदान की थी, अक्षर ने पहले टेस्ट में 84 रनों की पारी खेली, जिसकी वजह से टीम इंडिया को 223 रनों की बड़ी बढत मिल पाई, गेंदबाजी की बात करें, तो अक्षर ने दोनों पारियों में सिर्फ 1 विकेट हासिल किया, पहले टेस्ट में अक्षर पटेल को बतौर अतिरिक्त स्पिनर के रुप में इस्तेमाल किया गया, लेकिन वो गेंद से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये, जिसकी वजह से दूसरे टेस्ट से उन्हें बाहर होना पड़ सकता है, अक्षर पटेल नागपुर में खेले गये पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में सिर्फ एक विकेट ही हासिल कर पाये थे।

Advertisement

दिल्ली टेस्ट में इस खिलाड़ी को मौका
दिल्ली की पिच बल्लेबाजी के लिये शानदार मानी जाती है, लेकिन ऐसा नहीं है कि वहां गेंदबाजों के लिये पिच में कुछ नहीं है, दिल्ली की घुमावदार पिच पर स्पिन गेंदबाजों के लिये काफी कुछ रहता है, स्पिन गेंदबाज बल्लेबाजों को अच्छा खासा परेशान कर सकते हैं, kuldeep yadav ऐसे में पहले टेस्ट में बाहर रहे कुलदीप यादव को अक्षर की जगह मौका मिल सकता है, काफी सालों वापस टीम में वापसी करने वाले कुलदीप ने पिछले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिला है।

Advertisement

भारत सीरीज में 1-0 से आगे
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच पारी तथा 132 रनों से जीतकर भारत ने सीरीज में 1-0 से बढत बना रखी है, ऐसे में भारत के पास मौका है कि वो दिल्ली टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया पर अपना दबदबा कायम रखे, वहीं ऑस्ट्रेलिया भी दूसरा टेस्ट जीतकर इस सीरीज में वापसी करना चाहेगा।