स्वरा भास्कर ने सपा नेता के साथ की शादी, प्रोटेस्ट से शुरु हुई थी लव स्टोरी

वीडियो में देखा जा सकता है कि स्वरा भास्कर और फहाद की लव स्टोरी की शुरुआत प्रोटेस्ट से हुई, जिसका जिक्र करते हुए एक्ट्रेस ने वीडियो में ये भी बताया है कि दोनों की पहली सेल्फी भी प्रोटेस्ट के दौरान ही ली गई थी।

New Delhi, Feb 17 : एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने शादी कर ली है, उन्होने समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद के साथ कोर्ट मैरिज की है, स्वरा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उनके हाथों पर रची मेहंदी नजर आ रही है, साथ ही एक वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि उनकी लव स्टोरी कैसी शुरु हुई।

Advertisement

स्वरा ने पोस्ट किया वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्वरा भास्कर और फहाद की लव स्टोरी की शुरुआत प्रोटेस्ट से हुई, जिसका जिक्र करते हुए एक्ट्रेस ने वीडियो में ये भी बताया है कि दोनों की पहली सेल्फी भी प्रोटेस्ट के दौरान ही ली गई थी, इसके बाद फहाद ने अपनी बहन की शादी में स्वरा को आमंत्रित किया था, जिसका रिप्लाई करते हुए स्वरा ने ट्विटर पर लिखा था, मैं मजबूर हूं, शूटिंग से निकल नहीं पाउंगी, इस बार माफ करना दोस्त, कसम है तुम्हारी शादी में जरुर आउंगी।

Advertisement

कोर्ट मैरिज
स्वरा वीडियो में बता रही है कि दोनों के बीच दिसंबर 2019 में प्रोटेस्ट के दौरान जान-पहचान हुई, फिर दोस्ती और उसके बाद यही दोस्ती रिलेशनशिप में बदली, दोनों के बीच मुलाकातें बढने लगी, बात शादी तक आ पहुंची, वीडियो के कैप्शन में स्वरा भास्कर ने अपने दिल की बात लिखी है, उन्होने लिखा कई बार आप दूर देखते हो, बड़ी चीजों पर फोकस करते हो, जो शायद आपके एकदम नजदीक होती है, ये आपके पास है, इसके बारे में आपको अंदाजा ही नहीं होता है, हम प्यार ढूंढ रहे थे, लेकिन हमें पहले दोस्ती मिली, फिर हम दोनों मिले, फहाद जिरार अहमद, तुम मेरे दिल में हो, दिल में उथल-पुथल हो, पर ये सिर्फ तुम्हारा है।

Advertisement

फहाद ने री-पोस्ट किया वीडियो
फहाद ने स्वरा भास्कर के वीडियो को ट्विटर पर री-पोस्ट किया है, उन्होने कैप्शन में लिखा है, मैं नहीं जानता था कि तुम्हारे दिल की ये उथल-पुथल इतनी खूबसूरत हो सकती है, मेरा हाथ थामने के लिये तुम्हारा शुक्रिया लव, आपको बता दें कि स्वरा और फहाद ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत 6 जनवरी 2023 को अपनी शादी रजिस्टर करवाई थी, एक्ट्रेस ने 8 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें उनका सिर एक मिस्ट्री मैन के हाथ पर रखा दिख रहा था, दोनों बेड पर लेटे थे, दोनों में से किसी का चेहरा नहीं दिख रहा था, तब भी फैंस कयास लगा रहे थे कि स्वरा रिलेशनशिप में है, स्वरा ने तस्वीर कैप्शन में हिंट देते हुए लिखा था, कि ये शायद प्यार हो सकता है। मालूम हो कि स्वरा भास्कर ने कई सालों तक फिल्म लेखक हिमांशु शर्मा को डेट किया, लेकिन फिर 2019 में दोनों के रास्ते अलग हो गये, हिमांशु अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं, अब स्वरा ने भी फहाद से शादी कर ली है।

कौन हैं फहाद अहमद
स्वरा भास्कर ने जिससे शादी की हैं, वो समाजवादी पार्टी के नेता हैं, महाराष्ट्र सपा युवजन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष हैं, फहाद यूपी के बरेली के बहेड़ी क्षेत्र के रहने वाले हैं, बहुत ही मामूली परिवार से नाता रखते हैं, वो मुस्लिम बंजारा जाति से आते हैं, अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से इन्होने पढाई की है, अभी टाटा इंस्टीट्यूट मुंबई से पीएचडी कर रहे हैं, सीएए-एनआरसी आंदोलन के दौरान इनकी मुलाकात स्वरा भास्कर से हुई थी, फहाद के पिता जर्रार अहमद कांग्रेस से जुड़े हुए हैं, बहेड़ी की स्थानीय राजनीति करते हैं।

https://twitter.com/ReallySwara/status/1626177839153418241