रोहित की चाल में फंस गई ऑस्ट्रेलिया टीम, इस पल को बताया गेमचेंजर

कप्तान रोहित शर्मा ने जीत के बाद कहा हमारे लिये शानदार परिणाम, ये देखते हुए कि दूसरे दिन चीजें कैसी थी, जिस तरह से हमने वापसी की, अपना काम पूरा किया, वो बहुत अच्छा था।

New Delhi, Feb 19 : टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में 2-0 की बढत बना ली है, धुरंधर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच को तीसरे ही दिन 6 विकेट से जीत लिया, दिल्ली में खेले गये इस मैच में मेहमान टीम ने पहली पारी में 263 रन बनाये थे, फिर टीम इंडिया ने 262 रन बनाये, इसके बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 113 रन पर समेट दी, इसके बाद मेजबान ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Advertisement

अश्विन-जडेजा ने दिखाया दम
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, पहले स्टार 263 पर मेहमान टीम ऑलआउट हो गई, इसके बाद दूसरे दिन टीम इंडिया संकट में दिख रही थी, TEam india लेकिन अक्षर पटेल ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को संकट से उबारा, भारतीय टीम पहली पारी में 262 रन बनाई, ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 1 रन की बढत मिली, फिर दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत हुई, लेकिन इसके बाद तीसरे दिन जडेजा और अश्विन ने मेहमान को पस्त कर दिया। जडेजा ने 7 तो अश्विन ने तीन विकेट अपने नाम किये, दूसरी पारी में मेहमान 113 रन ही बना सके।

Advertisement

रोहित ने की तारीफ
कप्तान रोहित शर्मा ने जीत के बाद कहा हमारे लिये शानदार परिणाम, ये देखते हुए कि दूसरे दिन चीजें कैसी थी, जिस तरह से हमने वापसी की, अपना काम पूरा किया, वो बहुत अच्छा था, भले ही हम सिर्फ 1 रन पीछे थे, rohit sharma (2) मुझे लगा कि हम पिछड़ रहे हैं क्योंकि हमें अंत में बल्लेबाजी करनी थी, मुझे लगता है कि गेंदबाज शानदार थे, आज सुबह 9 विकेट लेना काबिल-ए-तारीफ है, फिर हमने बल्ले से काम पूरा किया, इस तरह की पिच पर लोगों को कुछ अलग करने की जरुरत नहीं है।

Advertisement

इन खिलाड़ियों को कहा गेमचेंजर
कप्तान रोहित ने आगे कहा मैंने देखा कि पहले सेशन में काफी कुछ है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढता है, विकेट धीमा होता जाता है, इसलिये हमारा ध्यान सुबह के समय खुद को तैयार करने में था, Team india 47 ये खिलाड़ी इन परिस्थितियों में गेंदबाजी के उस्ताद हैं। 4 पारियों में बहुत सारे पल हैं, जो गेम चेंजर है, लेकिन मुझे लगा कि रविन्द्र जडेजा और विराट… फिर अक्षर-ऐश (अश्विन) के बीच साझेदारी शानदार थी, आपको बता दें कि विराट कोहली (44) और जडेजा (26) ने पहली पारी में 59 रन की साझेदारी की थी।