RSS पर विवादित बयान दे गये कुमार विश्वास, फिर वीडियो जारी कर दी सफाई

कुमार विश्वास ने रामकथा के दौरान आरएसएस को अनपढ तथा वामपंथियों को कुपढ कहा था, कुमार की इस टिप्पणी के बाद बीजेपी भड़क गई, मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता राजपाल सिसोदिया ने कहा कि कथा करने आये हो, कथा करो, प्रमाण पत्र मत बांटो श्रीमान।

New Delhi, Feb 23 : उज्जैन में रामकथा करने पहुंचे डॉ. कुमार विश्वास एक नये विवाद में फंस गये हैं, बताया जा रहा है कि रामकथा के दौरान उन्होने कुछ ऐसा कह दिया, जिस पर हंगामा खड़ा हो गया है, विवाद इतना बढा कि कुमार विश्वास को वीडियो जारी कर अपने बयान पर सफाई देनी पड़ी, माफी भी मांगी।

Advertisement

क्या है मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुमार विश्वास ने रामकथा के दौरान आरएसएस को अनपढ तथा वामपंथियों को कुपढ कहा था, कुमार की इस टिप्पणी के बाद बीजेपी भड़क गई, मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता राजपाल सिसोदिया ने कहा कि kumar vishwas कथा करने आये हो, कथा करो, प्रमाण पत्र मत बांटो श्रीमान। आपको बता दें कि कालिदास अकादमी परिसर में विक्रमोत्सव के तहत इस रामकथा का आयोजन 21 से 23 फरवरी तक किया गया है, कथा सुनाने के लिये मंगलवार को कुमार विश्वास उज्जैन पहुंचे थे।

Advertisement

कुमार विश्वास ने दी सफाई
विवाद बढता देख कुमार विश्वास ने एक वीडियो जारी कर पूरे मामले पर अपना पक्ष रखा, उन्होने कहा कल शिप्रा तट पर उज्जैनी में बहुत खराब स्वास्थ्य तथा बुखार के बावजूद मैं बाबा महाकाल की कृपा से 2 घंटे से ज्यादा समय तक रामकथा कह सका, kumar vishwas (1) कथा प्रसंग में मेरे ऑफिस में काम करने वाले एक बालक पर मैंने टिप्पणी की, संयोग से वो आरएसएस में काम करता है, पढता-लिखता कम है, बोलता ज्यादा है, मैंने उससे कहा कि तुम पढा-लिखा करो, वामपंथी कुपढ हैं, और तुम अनपढ हो, सिर्फ इतनी सी बात थी, उसे कुछ विध्नसंतोषियों ने ज्यादा फैला दिया।

Advertisement

रामकथा कौन भंग करता है
कुमार विश्वास ने कहा कि आज मुझे कुछ समाचार मिले, कि कुछ मित्रों ने कहा कि हम इस कथा को भंग करेंगे, तो भाई एक बात याद रखिएगा कि रामकथा कौन भंग करता है, उन्होने लोगों से अनुरोध किया है, कि रामकथा में पहुंचे, उन्होने कहा मैं जो बोल रहा हूं, उसका अर्थ आप वही लगाये, जो मैं बोल रहा हूं, अगर आप दूसरा अर्थ निकालते हैं, तो उसके लिये मैं जिम्मेदार नहीं हूं, आपकी सामान्य बुद्धि में अगर ये प्रसंग किसी और तरीके से चला गया है, तो उसके लिये मुझे माफ करें।

https://twitter.com/DrKumarVishwas/status/1628637593620611072

Advertisement