दामाद शाहीन के बचाव में शोएब अख्तर से भिड़ गये अफरीदी, कहा इतने इंजेक्शन

शाहिन शाह अफरीदी पाकिस्तान सुपर लीग में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं, ऐसे में पाक के पूर्व कप्तान तथा शाहिन शाह अफरीदी के ससुर शाहिद अफरीदी ने शोएब अख्तर के बयान पर करारा जवाब दिया है।

New Delhi, Feb 25 : टी-20 विश्वकप 2022 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को इंग्लैंड ने 5 विकेट से हराया था, उस मैच के दौरान तेज गेंदबाज शाहिन शाह अफरीदी चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गये थे, पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हाल ही में इस मैच पर बात करते हुए कहा था कि शाहिन को फाइनल में मैदान नहीं छोड़ना चाहिये था, अगर मैं शाहिन होता, तो इंजेक्शन ले लेता, और गेंदबाजी करता, अख्तर के इस बयान के बाद शाहिन के ससुर शाहिद अफरीदी ने बड़ा बयान दिया है।

Advertisement

अख्तर से भिड़े शाहिद अफरीदी
शाहिन शाह अफरीदी पाकिस्तान सुपर लीग में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं, ऐसे में पाक के पूर्व कप्तान तथा शाहिन शाह अफरीदी के ससुर शाहिद अफरीदी ने शोएब अख्तर के बयान पर करारा जवाब दिया है, अफरीदी ने कहा कि शोएब अख्तर क्रिकेटर के रुप में अपने सक्रिय दिनों के दौरान इंजेक्शन लिया करते थे, ऐसे में आजकल उनका चलना भी मुश्किल हो जाता।

Advertisement

शाहिद अफरीदी ने क्या कहा
शाहिद अफरीदी ने समा टीवी पर एक शो के दौरान कहा, अख्तर ने इतने इंजेक्शन लिये हैं, कि अब चल भी नहीं सकते, देखिये ये शोएब अख्तर का क्लास है, वो ऐसा कर सकते हैं, हालांकि ये मुश्किल है, हर कोई शोएब अख्तर नहीं हो सकता, अगर आप इंजेक्शन और दर्दनिवारिक दवाएं लेते हैं, तो चोट के साथ खेलना मुश्किल है, क्योंकि तब आप चोट के और ज्यादा गंभीर होने का जोखिम उठाते हैं, जाने दें, शोएब अख्तर को अकेला छोड़ दें।

Advertisement

शोएब अख्तर ने कही थी ऐसी बात
शोएब अख्तर ने एक पाक टीवी शो में कहा था अगर मैं शाहिन अफरीदी होता, तो मैं पाकिस्तान के लिये उस टी-20 विश्वकप फाइनल में अपने घुटनों में इंजेक्शन लेता, मैं दर्द निवारक दवा लेता और अपने दो ओवरों को फेंकता, लेकिन फिर भी गेंदबाजी करता, लोग कहते कि तुम खत्म हो जाओगे, घुटना टूट जाएगा, मर जाओगे, मैं कहता कि मर जाना बेहतर है, shoaib akhtar लेकिन इस वक्त विश्वकप हाथ से नहीं जाना चाहिये, मैं पाकिस्तान का सबसे बड़ा सेलिब्रिटी और नेशनल हीरो बन जाता। शाहीन शाह अफरीदी इस फाइनल मैच में हैरी ब्रुक्स का कैच लेते समय चोटिल हो गये थे, जिसके बाद 16वें ओवर में उन्हें गेंदबाजी पर लगाया गया, लेकिन वो सिर्फ 1 गेंद ही फेंक पाये, जिसके बाद ऑफ स्पिनर इफ्तिखार अहमद ने ओवर पूरा किया, जिससे पाक का गेंदबाजी संतुलन पूरी तरह से गड़बड़ा गया और पाकिस्तान फाइनल हार गया।