जडेजा नहीं बल्कि ये धुरंधर बनेगा टेस्ट में नया उपकप्तान, कुछ ही गेंदों में पलट देता है मैच

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भारत का भविष्य कहा जा रहा है, 23 वर्षीय शुभमन गिल अपनी बेखौफ बल्लेबाजी के लिये जाने जाते हैं।

New Delhi, Feb 27 : केएल राहुल को टीम इंडिया के टेस्ट उपकप्तान पद से हटाये जाने के बाद अब टेस्ट टीम में नये उपकप्तान की खूब चर्चा हो रही है, केएल राहुल की जगह रविन्द्र जडेजा टीम के नये टेस्ट उपकप्तान के दावेदार हैं, लेकिन एक धाकड़ क्रिकेटर ऐसा है, जो उन पर इस मामले में भारी पड़ता दिख रहा है, राहुल को उपकप्तानी से हटाये जाने के बाद एक नये खिलाडी की खूब चर्चा हो रही है, आइये जानते हैं कौन नया उपकप्तान बन सकता है।

Advertisement

नया टेस्ट उपकप्तान बनने का दावेदार
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भारत का भविष्य कहा जा रहा है, 23 वर्षीय शुभमन गिल अपनी बेखौफ बल्लेबाजी के लिये जाने जाते हैं, शुभमन अगर उपकप्तान बनते हैं, तो फिर केएल राहुल को टेस्ट टीम से बाहर होना पड़ेगा, Shubman rohit केएल की जगह शुभमन गिल रोहित के साथ ओपनिंग करते दिखेंगे। साथ ही वो उपकप्तान की भी भूमिका निभा सकते हैं, शुभमन गिल का टेस्ट क्रिकेट में भविष्य उज्जवल है, ऐसे में वो लंबे समय तक टीम इंडिया के लिये ओपनिंग कर सकते हैं।

Advertisement

जिताते हैं हारे हुए मैच
टेस्ट, वनडे तथा टी-20 तीनों प्रारुप के लिये टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर चुके युवा बल्लेबाज शुभमन गिल टेस्ट उपकप्तानी के सबसे बड़े दावेदार हैं, टीम इंडिया के युवा ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल को भारत का अगला टेस्ट कप्तान भी माना जा रहा है, गिल अपनी बेखौफ बल्लेबाजी के लिये जाने जाते हैं, 23 वर्षीय शुभमन गिल ओपनिंग के साथ ही टेस्ट उपकप्तान की जिम्मेदारी भी संभाल सकते हैं। शुभमन ने अब तक टीम इंडिया के लिये 6 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 40.4 के औसत से 202 रन बनाये हैं, जिसमें 1 शतक भी शामिल है।

Advertisement

10 से 15 साल टीम इंडिया के लिये खेल सकते हैं
शुभमन गिल का टेस्ट क्रिकेट में भविष्य बहुत उज्जवल है, ऐसे में वो लंबे समय तक टीम इंडिया के खेलते नजर आ सकते हैं, उपकप्तानी का रोल भी निभा सकते हैं, शुभमन गिल के पास टेस्ट मैचों में ओपनिंग से लेकर मध्य क्रम में बल्लेबाजी का अनुभव है, शुभमन गिल की बल्लेबाजी में विराट कोहली और रोहित शर्मा की बल्लेबाजी की झलक देखने को मिलती है, शुभमन जिस तरह खेल रहे हैं, वो अगले 10 से 15 साल तक टीम इंडिया के लिये खेलते दिख सकते हैं, शुभमन ने अब तक 21 वनडे मैचों में 73.76 के औसत से 1254 रन बनाये हैं, जिसमें 1 दोहरा शतक, 4 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है, इसके अलावा 13 टेस्ट मैचों में 736 रन बना चुके हैं, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है।