होली से पहले आम लोगों को जबरदस्त झटका, महंगी हुई रसोई गैस, इतने रुपये की बढोतरी

पिछले कुछ महीनों से कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में गिरावट देखी जा रही थी, लेकिन इसके बाद तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले व्यवसायिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में जबरदस्त इजाफा किया है।

New Delhi, Mar 01 : होली से पहले आम लोगों को महंगाई का एक और झटका लगा है, घरेलू गैस कंपनियों ने लंबे समय बाद घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये का बढोतरी किया है, राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढकर 1103 रुपये पर पहुंच गई है, अभी तक ये सिलेंडर 1053 रुपये में मिलता था, नई कीमतें आज 1 मार्च से प्रभावी हो गई है, इससे पहले तेल कंपनियों की ओर से 6 जुलाई 2022 को दाम में बढोतरी की गई थी, उस समय भी कंपनियों ने सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि की थी, ये बढकर 1053 रुपये का हो गया था।

Advertisement

कॉर्मशियल का रेट
पिछले कुछ महीनों से कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में गिरावट देखी जा रही थी, लेकिन इसके बाद तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले व्यवसायिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में जबरदस्त इजाफा किया है, lpg cylinder इस बार कंपनियों ने कीमत में 350.50 रुपये की बढोतरी की है, इस बढोतरी के साथ ही गैस सिलेंडर की कीमत बढकर 2119.50 रुपये पर पहुंच गई है, इससे पहले ये सिलेंडर 1769 रुपये का मिलता था, 1 जनवरी को इस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढोतरी की गई थी।

Advertisement

इससे पहले गिरावट
इससे पहले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में पिछले कई महीने से गिरावट देखी जा रही थी, lpg cylinder 1 मई 2022 को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत रिकॉर्ड 2355.50 रुपये पर थी, ये लगातार दूसरा मौका है, जब घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बढोतरी की गई है, इससे पहले 6 जुलाई 2022 को भी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा हुआ था।

Advertisement

नई कीमतें
दिल्ली- 1053 रुपये पुरानी कीमत- 1103 रुपये नई कीमत
मुंबई- 1052.50 रुपये पुरानी कीमत- 1102.50 रुपये नई कीमत LPG cylinder
कोलकाता – 1079 रुपये पुरानी कीमत- 1129 रुपये नई कीमत
चेन्नई- 1068.50 रुपये पुरानी कीमत- 1118.50 रुपये नई कीमत