किस्मत की लेट डिलीवरी से जूझते कपिल शर्मा, मजदूरी और मजबूरी की लड़ाई, वीडियो

ज्विगाटो में कपिल शर्मा एक फूड डिलीवरी मैन के किरदार में हैं, जो एक-एक पैसे के लिये दिन-रात मेहनत करता है, एक आम आदमी सा जीवन जिसकेस परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।

New Delhi, Mar 02 : जो मजबूर होता है, वही मजदूर होता है, इसी मजबूरी तथा मजदूरी की कहानी लेकर आ रहे हैं स्टार कॉमेडियन कपिल शर्मा, जिसकी पहली झलक उन्होने दिखा दी है, एक डिलीवरी मैन के किरदार निभाने वाले कपिल का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें दिखाया गया है कि एक शख्स जो चुप रहना जानता है, तो अपना हक भी लेना जानता है, इसी कश्मकश को ज्विगाटो में बखूबी दिखाया गया है, जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है, कपिल ने अपने इंस्टाग्राम पर इसे शेयर करते हुए लिखा टिंग टांग आपका ज्विगाटो ट्रेलर डिलीवर हो गया है, प्लीज रेटिंग देना मत भूलिएगा।

Advertisement

कैसा है ट्रेलर
अगर ट्रेलर की बात करें, तो ज्विगाटो में कपिल शर्मा एक फूड डिलीवरी मैन के किरदार में हैं, जो एक-एक पैसे के लिये दिन-रात मेहनत करता है, एक आम आदमी सा जीवन जिसकेस परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं, लेकिन ये काम तब मुश्किल हो जाता है, जब ऐप्प को समझना पड़ता है, रेटिंग के दौड़ में ये डिलीवरी मैन पिछड़ जाता है, यहीं से शुरु होती है मजबूरी तथा मजदूरी का संघर्ष, फिल्म एक गंभीर विषय है, लिहाजा ट्रेलर में संवेदनशीलता साफ नजर आ रही है।

Advertisement

ज्विगाटो में कैसे लगे कपिल
कपिल शर्मा ना सिर्फ कॉमेडियन हैं, बल्कि लोगों के जेहन में उनकी एक अलग छवि बन गई है, kapil sharma वैसे भी पंजाब का ह्यूमर ही कुछ अलग होता है, इसके बावजूद कपिल इस गंभीर किरदार में खूब जंच रहे हैं, कहीं-कहीं कुछ डायलॉग उनके मुंह से कुछ खास नहीं लग रहा। हालांकि कुल मिलाकर ठीक-ठाक ही लग रहा।

Advertisement

इमेज से हटकर काम
लोगों के जेहन में कपिल शर्मा की एक अलग इमेज है, kapil sharma इसलिये पहले से बनी-बनाई इमेज को तोड़ने में काफी हद तक कामयाब नजर आ रहे हैं, नंदिता दास की मेहनत भी रंग दिखा रही है, वहीं फिल्म की रिलीज डेट की बात करें, तो इसी महीने 17 मार्च को रिलीज होगी। वीडियो देखने के लिये नीचे क्लिक करें