इंदौर टेस्ट में उमेश यादव ने पलट दी पूरी बाजी, टीम इंडिया की वापसी, बनाया महारिकॉर्ड

उमेश यादव और आर अश्विन ने मिलकर दूसरे दिन घातक गेंदबाजी की, जिससे कंगारु टीम ने अपने आखिरी 6 विकेट्स सिर्फ 11 रनों के अंदर ही गंवा दिये।

New Delhi, Mar 02 : अपने पिता की मौत के हफ्ते भर बाद क्रिकेट के मैदान पर उतरे उमेश यादव ने इंदौर टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की, इस टेस्ट मैच की पहली पारी में उमेश ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट हासिल किये, पहली पारी के दौरान एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 186 रन पर 4 विकेट था, लेकिन फिर भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की, ऑस्ट्रेलियाई टीम 197 रनों पर ढेर हो गई।

Advertisement

बल्ले के बाद गेंद से भी मचाया तूफान
उमेश यादव और आर अश्विन ने मिलकर दूसरे दिन घातक गेंदबाजी की, जिससे कंगारु टीम ने अपने आखिरी 6 विकेट्स सिर्फ 11 रनों के अंदर ही गंवा दिये, ऑस्ट्रेलिया की टीम एक समय भारत के खिलाफ पहली पारी में 150 से ज्यादा रनों की बढत लेती दिख रही थी, लेकिन उमेश यादव और अश्विन ने मिलकर अचानक पासा पलट दिया, 186 पर 4 विकेट के स्कोर से कंगारु टीम 197 रनों पर सिमट गई, भारत के खिलाफ पहली पारी के आधार पर मेहमान टीम को 88 रनों की बढत मिली है, जहां से टीम इंडिया मैच में वापसी के बारे में सोच सकती है, इससे पहले उमेश यादव ने भारत की पहली पारी के दौरान बल्लेबाजी करते हुए 13 गेंदों में 17 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 1 चौका और 2 छक्के भी शामिल रहे।

Advertisement

भारत ने बना दिया सबसे बड़ा रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के लिये पहली पारी में रविन्द्र जडेजा ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किये, उमेश यादव और अश्विन ने 3-3 विकेट अपने नाम किये, इसके साथ ही मैच में भारत की वापसी करा दी, Team india 58 उमेश यादव ने इस दौरान भारत की धरती पर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है, उमेश भारत की धरती पर 100 टेस्ट विकेट्स पूरे करने वाले पांचवें गेंदबाज बन गये हैं। उमेश यादव ने भारत की धरती पर 61 टेस्ट पारियों में 101 विकेट्स हासिल किये हैं, उमेश दिग्गजों की सूची में शामिल हो गये हैं।

Advertisement

भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज
कपिल देव- 219 विकेट
जवागल श्रीनाथ- 108 विकेट
जहीर खान- 104 विकेट
ईशांत शर्मा- 104 विकेट
उमेश यादव- 101 विकेट
भारत में उमेश यादव का टेस्ट रिकॉर्ड
पारी- 61
विकेट- 101
पांच विकेट हॉल- 2
औसत- 24.52
स्ट्राइक रेट- 46.1