69 दिन मिथुन में विराजमान रहेंगे मंगल, इन 3 राशियों की होगी मौज, धनवर्षा

मंगल का मिथुन राशि में आना और शनि के साथ नवम पंचम योग का निर्माण योग होगा, जिसका प्रभाव सभी राशियों के लोगों पर देखने को मिलेगा, लेकिन तीन राशियां ऐसी है, जिनको ये गोचर शुभ फल देगा।

New Delhi, Mar 04 : वैदिक ज्योतिष में मंगल ग्रह को साहस, शौर्य, वीरता तथा संपत्ति के कारक माने जाते हैं, इसलिये मंगल का गोचर ज्योतिष में बेहद अहम होता है, आपको बता दें कि मंगल मिथुन राशि में 5 महीने बाद वृषभ से लौटकर वापस आ रहे हैं, मंगल का मिथुन राशि में आना और शनि के साथ नवम पंचम योग का निर्माण योग होगा, जिसका प्रभाव सभी राशियों के लोगों पर देखने को मिलेगा, लेकिन तीन राशियां ऐसी है, जिनको ये गोचर शुभ फल देगा, आइये जानते हैं, ये राशियां कौन सी है।

Advertisement

मकर- इस राशि वालों के लिये मंगल गोचर शुभ फलदायी साबित होगा, क्योंकि मंगल ग्रह आपकी राशि के 6ठें भाव के स्वामी हैं, साथ ही मंगल ग्रह मकर राशि में उच्च के माने जाते हैं, इसलिये इस समय आपके लिये आपकी मनचाही नौकरी के ऑफर आ सकते हैं, साथ ही आपको कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है, लेकिन आपको पिता की सेहत का थोड़ा ध्यान रखना होगा, साथ ही इस समय गुस्से पर थोड़ा काबू रखें, वहीं नौकरी में आये हुए ऑफर को थोड़ा सोच-समझकर कबूल करें।

Advertisement

मेष- इस राशि वालों के लिये मंगल का राशि परिवर्तन आर्थिक रुप से अच्छा साबित हो सकता है, क्योंकि मंगल ग्रह आपकी राशि के स्वामी हैं, वो आपकी गोचर कुंडली में तीसरे भाव में गोचर करेंगे, जिसे साहस तथा पराक्रम का स्थान माना गया है, इसलिये इस समय आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी, साथ ही आपके बहुत से रुके काम पूरे होंगे, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिये ये गोचर शुभफलदायी होगा, वहीं आपको इस अवधि में भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा, वहीं जि लोगों का व्यापार विदेश से जुड़ा हुआ है, उनको इस समय अच्छा धनलाभ हो सकता है।

Advertisement

कन्या- मंगल ग्रह का गोचर कन्या राशि के जातकों को लाभप्रद साबित हो सकता है, क्योंकि मंगल ग्रह आपकी गोचर कुंडली के दशम भाव में भ्रमण करने जा रहे हैं, जिसे कर्म का भाव माना जाता है, इसलिये इस समय आपको काम-रोजगार में अच्छी सफलता मिलेगी, वहीं पेशेवर जिंदगी शानदार रहेगी। साथ ही प्रमोशन के भी योग हैं, बॉस के साथ आपकी अच्छी ट्यूनिंग रहेगी, साथ ही जो लोग व्यापारी हैं, उनको अच्छे ऑर्डर आने से धन लाभ हो सकता है, साथ ही नया काम शुरु करने के लिये समय अनुकूल है।

(डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।)

Tags :