पटना से दिल्ली तक 15 जगहों पर ईडी की छापेमारी, लालू यादव की बेटियां भी रडार पर

ईडी ने लालू प्रसाद यादव की बेटी रागिनी, हेमा और चंदा के घर भी छापेमारी की है, सूत्रों का दावा है कि बिहार के डिप्टी सीएम तथा लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव के दिल्ली आवास पर भी ईडी की टीम पहुंची है।

New Delhi, Mar 10 : लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में ईडी ने दिल्ली से लेकर पटना तक 15 से ज्यादा जगहों पर एक साथ छापेमारी की है, जिसमें लालू यादव की बेटियों का घर भी शामिल है, प्रवर्तन निदेशालय ने लालू के करीबी के घर भी दिल्ली में छापेमारी की है, वहीं पटना में राजद के पूर्व विधायक अबू दोजाना के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है।

Advertisement

बेटियों के घर ईडी की छापेमारी
रिपोर्ट के अनुसार ईडी ने लालू प्रसाद यादव की बेटी रागिनी, हेमा और चंदा के घर भी छापेमारी की है, सूत्रों का दावा है कि बिहार के डिप्टी सीएम तथा लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव के दिल्ली आवास पर भी ईडी की टीम पहुंची है, आपको बता दें कि 2 दिन पहले ही इस मामले में सीबीआई ने लालू यादव से दिल्ली में उनकी बेटी मीसा भारती के घर करीब 2.30 घंटे तक पूछताछ की थी।

Advertisement

क्या हैं लैंड फॉर जॉब मामला
ये मामला करीब 14 साल पुराना है, तब लालू प्रसाद यादव यूपीए-1 में केन्द्रीय रेल मंत्री थे, उसी दौरान लालू परिवार पर आरोप लगा है कि लोगों से जमीन लेकर उन्हें नौकरी दी गई, ऐसे 7 मामले सामने आये थे, जिसमें से 5 की बिक्री हुई थी, जबकि 2 गिफ्ट के तौर पर लालू परिवार को दी गई, पूरे मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है।

Advertisement

ग्रुप डी में नौकरी
मामला तब का है जब लालू रेल मंत्री थे, सीबीआई के अनुसार बिहार में पटना निवासी होते हुए भी कुछ लोगों को मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर तथा हाजीपुर स्थित रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों में 2004-2009 के दौरान ग्रुप डी के पदों पर स्थानापन्न के रुप में नियुक्त किया गया था, इसके बदले में उम्मीदवारों ने अपनी जमीन लालू परिवार के सदस्यों तथा एक निजी कंपनी के नाम पर ट्रांसफर कर दी थी, Lalu rabri जांच में पाया गया कि पहले अभ्यर्थियों को ग्रुप डी के पदों पर सब्स्टीट्यूट के तौर पर भर्ती किया गया, जब उनके परिवार ने जमीन का सौदा किया, तो उन्हें रेगुलर कर दिया गया।

Advertisement