मां मार रही थी, डैड चिल्ला रहे थे, पूनम पांडे ने कपड़े उतारने वाले बयान का खोला राज, वीडियो

पूनम पांडे ने रेडियो मिर्ची से बात करते हुए कहा कि तब मैं 18 साल की थी, सोच रही थी कि मुझे लाइफ में क्या करना है, चलो कुछ बड़ा करते हैं, मैंने देखा क्रिकेट चल रहा है, वाह बेटा, पूरी इंडिया क्रिकेट देखती है।

New Delhi, Mar 11 : मॉडल, एक्ट्रेस पूनम पांडे आज 11 मार्च को 32 साल की हो रही है, उनके जन्मदिन से पहले उनका एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जहां उन्होने विश्वकप कंट्रोवर्सी पर बात की है, आपको बता दें कि पूनम पांडे 2011 विश्वकप में तब चर्चा में आई थी, जब उन्होने बयान दिया था कि अगर टीम इंडिया विश्वकप जीतती है, तो वो अपने पूरे कपड़े उतार कर डांस करेगी, उसके बाद भी पूनम पांडे सोशल मीडिया पर अपने बेबाक लुक और बयानों की वजह से खूब चर्चा में रही है, अब पूनम ने बताया कि उन्होने ये बयान क्यों दिया था, रेडियो मिर्ची को दिये इंटरव्यू में इंटरनेट सनसनी ने काफी कुछ कहा है।

Advertisement

कुछ बड़ा करते हैं
पूनम पांडे ने रेडियो मिर्ची से बात करते हुए कहा कि तब मैं 18 साल की थी, सोच रही थी कि मुझे लाइफ में क्या करना है, चलो कुछ बड़ा करते हैं, मैंने देखा क्रिकेट चल रहा है, वाह बेटा, पूरी इंडिया क्रिकेट देखती है, poonam pandey लेकिन मुझे ना तो क्रिकेट का नॉलेज है और ना क्रिकेटर्स के नाम पता हैं, मुझे कुछ नहीं पता, लेकिन मुझे कुछ करना है, चलो एक स्टेटमेंट देते हैं और ये एक बड़ा स्टेटमेंट है, इंडिया को हिल जाएगी, और मैंने वो बयान दे दिया और टीम इंडिया जीत भी गई।

Advertisement

घर पर क्या था रिएक्शन
पूनम पांडे ने बताया कि टीम इंडिया जीती, तो मैं डर गई, कि अब तो बिना कपड़ों के डांस करना पड़ेगा, poonam उन्होने ये भी बताया कि उनके घर पर ड्रामा शुरु हो गया था, उनकी मां उन्हें मार रही थी, डैड चिल्ला रहे थे कि ये तूने क्या किया। हालांकि इस एक बयान की वजह से सोशल मीडिया पर पूनम के रातों-रात लाखों फॉलोवर्स हो गये थे।

Advertisement

क्यों करती है बॉडी का शो ऑफ
पूनम पांडे ने बताया कि मैंने कभी इस बारे में बात नहीं की, कोई मुझे नहीं जानता है, सभी यही जानते हैं कि कंट्रोवर्सी क्वीन जो हमेशा अपने बॉडी शो ऑफ करना पसंद करती है, हां मैने ऐसा किया है, क्योंकि मेरे पास कोई और ऑप्शन नहीं था, poonam pandey मैं वहां कैसे पहुंचू, मेरे दिमाग में बस यही ऑप्शन आया। मुझे ये मौका लगा क्योंकि मैं कंप्रोमाइज नहीं करना चाहती थी, जैसा कि बाकी लोग करते हैं।