90 फीसदी सब्सिडी के साथ शुरु करें बकरी पालन का कारोबार, हर महीने बंपर कमाई, जानिये प्रोसेस

इस कारोबार को शुरु करना आसान है, इसे आप सरकारी मदद से शुरु कर सकते हैं, ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालन को बढावा देने तथा स्वरोजगार अपनाने के लिये हरियाणा सरकार पशुपालकों को 90 फीसदी तक सब्सिडी दे रही है।

New Delhi, Mar 16 : अगर आप भी कम पैसे लगाकर कोई बिजनेस शुरु करना चाहते हैं, तो बकरी पालन एक अच्छा विकल्प हो सकता है, आजकल बहुत से पढे-लिखे युवा इस काम को पेशेवर तरीके से करके अच्छा पैसा कमा रहे हैं, इस बिजनेस की खास बात ये है कि इसमें नुकसान की गुंजाइश बेहद कम है, बकरी पालन व्यवसाय योजना एक बहुत ही लाभदायक कारोबार है, भारत में लोग बकरी पालन के कारोबार से मोटी रकम कमा रहे हैं, एक रिपोर्ट के अनुसार 18 फीमेल बकरी पर औसतन 2,16,000 रुपये की कमाई हो सकती है, वहीं मेल बकरे से औसतन 1,98,000 रुपये की कमाई हो सकती है।

Advertisement

घर से शुरु कर सकते हैं
इस बिजनेस को आप घर से शुरु कर सकते हैं, वर्तमान में इसे एक कॉमर्शियल व्यवसाय माना जाता है, जो किसी देश की अर्थव्यवस्था तथा पोषण में बहुत योगदान देता है, बकरी फॉर्म ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ है, बकरी पालन से दूध, खाद, आदि कई तरह के लाभ होते हैं।

Advertisement

90 फीसदी तक सब्सिडी की सुविधा
इस कारोबार को शुरु करना आसान है, इसे आप सरकारी मदद से शुरु कर सकते हैं, ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालन को बढावा देने तथा स्वरोजगार अपनाने के लिये हरियाणा सरकार पशुपालकों को 90 फीसदी तक सब्सिडी दे रही है, rupees वहीं अन्य राज्य सरकारें भी सब्सिडी देती है, भारत सरकार पशुपालन पर 35 फीसदी तक सब्सिडी देती है, यदि आपके पास बकरी पालन शुरु करने के लिये पैसे नहीं है, तो आप बैंक से लोन ले सकते हैं, नाबार्ड आपको बकरी पालन के लिये लोन देने के लिये उपलब्ध है।

Advertisement

कितना खर्च आएगा
इसे शुरु करने के लिये आपके पास स्थान, चारा, ताजा पानी, तथा आश्यक लेबर, पशु चिकित्सा सहायता, बाजार क्षमता, निर्यात क्षमता के बारे में जानकारी होनी चाहिये, बकरी के दूध से लेकर मांस तक में मोटी कमाई है। Goat Farming (1) बकरी के दूध का बाजार में काफी मांग है, वहीं इसके मांस की भी बिक्री है, ये कोई नया चलन नहीं है, बल्कि बकरी पालन काफी मुनाफे वाला कारोबार है और सालों से चला आ रहा है।