गुरु-बुध युति- आज से इन 5 राशि वालों की इनकम में होगा जबरदस्त इजाफा, मिलेगा पैसा ही पैसा

ज्योतिष में बुध का नीच राशि मीन में होना शुभ नहीं माना जाता, लेकिन गुरु की मौजूदगी से ये स्थित प्रभावहीन हो रही है, अब मीन राशि में बुध तथा गुरु की युति बन गई है, जो 5 राशि के जातकों के जीवन पर बेहद शुभ असर डालेगी।

New Delhi, Mar 17 : धन, बुद्धि, व्यापार, वाणी तथा तर्क के कारक ग्रह बुध 16 मार्च गुरुवार को मीन राशि में प्रवेश कर गये हैं, वहीं देवगुरु बृहस्पति पहले से ही स्वराशि मीन में विराजमान हैं, इस तरह मीन राशि में बुध तथा गुरु की युति बन गई है, हालांकि ज्योतिष में बुध का नीच राशि मीन में होना शुभ नहीं माना जाता, लेकिन गुरु की मौजूदगी से ये स्थित प्रभावहीन हो रही है, अब मीन राशि में बुध तथा गुरु की युति बन गई है, जो 5 राशि के जातकों के जीवन पर बेहद शुभ असर डालेगी।

Advertisement

बुध गोचर इस राशि वालों का चमकेगा भाग्य
वृषभ- बुध गुरु की युति वृषभ राशि के जातकों को बड़ा लाभ देगी, अचानक धन लाभ होगा, इनकम में तगड़ी बढोतरी होगी, मोटी सैलरी वाली नई नौकरी ज्वाइन कर सकते हैं, मौजूदा नौकरी में ऊंचा पद मिल सकता है, उच्च शिक्षा में सफलता मिलेगी, आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, विवाह तय होगा।

Advertisement

मिथुन- इस राशि के जातकों के करियर के लिये बुध-गुरु की युति शुभ फलदायी रहेगा, नौकरी-व्यापार में तरक्की मिल सकती है, जीवन में भौतिक सुख बढेंगे, इनकम बढ सकती है, समाज में मान-सम्मान बढ सकता है, सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा।

Advertisement

कन्या- बुध तथा बृहस्पति की युति से कन्या राशि के जातकों को धन लाभ के योग हैं, आर्थिक स्थिति बेहतर होगी, बिजनेस में नये अवसर मिलेंगे, जो आपको भविष्य में तगड़ा लाभ पहुंचाएंगे, व्यापार बढेगा, लाइफ पार्टनर से संबंध अच्छे होंगे।

धनु- गुरु बुध की युति इस राशि के जातकों को निजी तथा व्यवसायिक जीवन दोनों में लाभ देंगे, करियर में अच्छे मौके मिलेंगे, प्रगति होगी, दांपत्य जीवन में खुशियां रहेगी, परिजनों का सहयोग मिलेगा, खासतौर स  माता से मदद मिल सकती है।

मीन- गुरु तथा बुध की युति मीन राशि में ही बन रही है, इस राशि के जातकों को तगड़ा लाभ पहुंचाएगी, व्यस्तता रहेगी, लेकिन कामों में सफलता भी मिलेगी, पदोन्नति मिल सकती है, आपकी जिम्मेदारियां बढेगी, यात्रा पर जा सकते हैं, मैरिड लाइफ अच्छी रहेगी।

(डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।)

Tags :