
सिर्फ प्लस्टिक लपेट घर से निकली उर्फी जावेद, नया लुक पिछले सभी लुक पर पड़ रहा भारी, वीडियो

नये वीडियो में उर्फी जावेद कपड़ों के बिना शरीर पर सिर्फ प्लास्टिक लपेटे नजर आ रही है, उर्फी ने प्लास्टिक के नीचे कुछ फूल लगाये हैं, जिससे अपने शरीर को कवर किया है।
New Delhi, Mar 17 : इंटरनेट क्वीन उर्फी जावेद के अतरंगी फैशन की हदें दिन ब दिन टूटती जा रही है, उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन को लेकर जैसे-जैसे दुनिया में पॉपुलर हो रही है, हर दिन उनके अजीबो-गरीब लुक्स के वीडियो वायरल होने लगते हैं, हाल ही में उर्फी के अतरंगी स्टाइल का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।
नया वीडियो
नये वीडियो में उर्फी जावेद कपड़ों के बिना शरीर पर सिर्फ प्लास्टिक लपेटे नजर आ रही है, उर्फी ने प्लास्टिक के नीचे कुछ फूल लगाये हैं, जिससे अपने शरीर को कवर किया है। ये वीडियो लोग बार-बार देख रहे हैं, इंस्टाग्राम पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
उर्फी के लुक ने उड़ाये होश
उर्फी जावेद वायरल वीडियो में क्लिंग रैप टॉप वन शोल्डर पहने दिखाई दे रही है, उर्फी ने प्लास्टिक रैप टॉप को ओवरसाइज्ड ब्लू डेनिम, गोल्डन ईयरिंग्स, तथा हाई पोनीटेल कैरी किया है, उर्फी वीडियो के शुरुआत में कैमरे की ओर पीठ किये खड़ी है, जैसे ही उर्फी कैमरे की ओर देखती है, लुक्स से होश उड़ा देती है। हाई हील्स पहने गीली सड़क पर इठलाती उर्फी का पैर तभी फिसलने लगता है, हालांकि वो जैसे-तैसे खुद को संभालती हैं।
अजब-गजब फैशन
उर्फी जावेद हर दिन अपने ही फैशन को मात देती नजर आती है, कभी शरीर पर प्लास्टिक लपेटकर, तो कभी फूल और कपड़े सूखाने वाली चिम्टी से वो अपने आइटफिट बनाती है, अतरंगी तथा अजीबोगरीब स्टाइल में हुस्न दिखाने की वजह से कई बार उर्फी ट्रोल भी होती है, अब इंटरनेट पर उर्फी के बारे में चाहे कोई अच्छी बात करें, या बुरी लेकिन हर कोई चर्चा जरुर करता है।