टीम इंडिया के खिलाड़ी ने ली राहत की सांस, पिता अचानक हो गये थे गुमशुदा

केदार जाधव के पिता महादेव जाधव पुणे से गुमशुदा हो गये थे, महादेव जाधव कथित रुप से 27 मार्च को सुबह 11.30 बजे के माद से पुणे के कोथरोड इलाके से गायब हो गये थे।

New Delhi, Mar 28 : टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के पिता गुमशुदा हो गये थे, हालांकि ये खिलाड़ी पिछले कुछ समय से टीम का हिस्सा नहीं है, लेकिन इस खिलाड़ी ने धोनी, विराट की कप्तानी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, ये खिलाड़ी आईपीएल में धोनी की कप्तानी वाली सीएसके का हिस्सा रह चुका है, इस खिलाड़ी ने अपने पिता के गुमशुदा होने की खबर सोशल मीडिया पर अपने फैंस को दी थी।

Advertisement

राहत की सांस
टीम इंडिया में खेल चुके क्रिकेटर केदार जाधव के पिता सोमवार सुबह करीब 11.30 बजे के बाद पुणे के कोथरोड इलाके से लापता हो गये थे, जिसके बाद उन्होने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया था, हालांकि अब केदार जाधव ने राहत की सांस ली है, सोमवार देर रात उन्होने इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा कर बताया कि उनके पिता मिल गये हैं, उन्होने सभी का धन्यवाद करते हुए लिखा, कि आप सभी की दुआओं के लिये धन्यवाद, मैं आपका हमेशा आभारी रहूंगा।

Advertisement

लापता होने की दी थी जानकारी
केदार जाधव के पिता महादेव जाधव पुणे से गुमशुदा हो गये थे, महादेव जाधव कथित रुप से 27 मार्च को सुबह 11.30 बजे के माद से पुणे के कोथरोड इलाके से गायब हो गये थे, महादेव जाधव करीब 75 साल के हैं, उन्होने सुबह 11.30 बजे रिक्शा लिया था, फिर उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था, जिसके बाद घर वाले परेशान हो गये, उन्होने पुलिस को सूचना दी, केदार ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की, जिसमें एक नंबर भी लिखा था।

Advertisement

लंबे समय से टीम से हैं बाहर
37 वर्षीय केदार जाधव ने टीम इंडिया के लिये अपना डेब्यू 16 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ किया, उन्होने आखिरी वनडे 8 फरवरी 2020 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला, उसके बाद से टीम इंडिया में वापसी के लिये तरस रहे हैं, केदार ने अपने करियर में कुल 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच, 73 वनडे मैच खेले हैं, टी-20 में 122 रन तो वनडे में 1389 रन बनाये हैं, केदार जाधव को टेस्ट में कभी खेलने का मौका नहीं मिला।