अब तक तो खत्म हो जाना चाहिये था, मनोज बाजपेयी की पत्नी क्यों उनसे कहती है ये बात?

मनोज बाजपेयी ने कहा उनकी पत्नी ने उनसे कहा था कि तुमने जैसे इतने लोगों को नाराज किया है, तुम्हें खत्म हो जाना चाहिये था अब तक, यहां लोगों को ना सुनने की आदत नहीं है, मैंने काफी लोगों को मना किया है, शायद नाराज भी।

New Delhi, Mar 30 : एक्टर मनोज बाजपेयी हाल ही में गुलमोहर और शाहिद कपूर तथा विजय सेतुपथी की वेब सीरीज फर्जी में नजर आये थे, वैसे तो उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में करीब 30 साल हो चुके हैं, लेकिन उनका ये सफर काफी उतार-चढाव भरा रहा है, सत्या में गैंगस्टर भीकू म्हात्रे के किरदार के बाद उन्होने कई सालों तक अच्छे किरदार की तलाश की, इस फिल्म के बाद उन्हें कई ऑफर मिले, लेकिन वो जो चाहते थे, वैसा रोल नहीं मिल रहा था, जिसकी वजह से एक के बाद एक ऑफर ठुकराते रहे, फिर ऐसा भी समय आया, जब उन्हें काम ही मिलना बंद हो गया, उस समय को याद कर मनोज बाजपेयी ने कई किस्से साझा किये हैं, साथ ही उन्होने बताया कि उनकी पत्नी शबाना उनसे कहती हैं कि इतने लोगों को नाराज करने के बाद भी काम मिलना बहुत बड़ी बात है।

Advertisement

चमत्कार से कम नहीं
मनोज बाजपेयी ने बताया कि एक दिन मैं और मेरी पत्नी शबाना सुबह बातें कर रहे थे, तो उन्होने मुझसे कहा कि ये किसी चमत्कार से कम नहीं है कि आपने इतने लंबे समय तक बॉलीवुड में काम किया है, आपका करियर अब तक खत्म नहीं हुआ, अब भी आगे बढ रहा है, ये बहुत बड़ी बात है।

Advertisement

अब तक खत्म हो जाना चाहिये था
मनोज बाजपेयी ने कहा उनकी पत्नी ने उनसे कहा था कि तुमने जैसे इतने लोगों को नाराज किया है, तुम्हें खत्म हो जाना चाहिये था अब तक, यहां लोगों को ना सुनने की आदत नहीं है, मैंने काफी लोगों को मना किया है, शायद नाराज भी, मैंने सही मौके के लिये इतना स्ट्रल किया है, इतनी लड़ाई की है, मैं मानता हूं कि मेरी बातों से कुछ लोगों को दुख पहुंचा है, लेकिन मेरे पास और कोई रास्ता नहीं था।

Advertisement

लोग बोलने लगे थे घमंडी
बॉलीवुड एक्टर ने बताया कि लोग उन्हें घमंडी कहने लगे थे, रिपोर्ट्स में उनके लिये घमंडी शब्द का इस्तेमाल होने लगा था, लोगों का कहना था कि उनमें बहुत एटिट्यूड है, इसलिये बड़े से बड़े फिल्ममेकर को मना कर देते हैं, manoj bajpayee1 साथ ही मनोज ने कहा कि ऐसा लिखने वालों से वो नफरत करते हैं। मनोज बाजपेयी ने बताया कि लोग उनसे कहते हैं कि फिल्म बॉक्सऑफिस पर कैसा प्रदर्शन कर रही है, इसी बात के उन्हें पैसे मिलेंगे, जिस पर वो कहते हैं कि वो काम कर चुके हैं, बढिया दमदार रोल किये हैं, अच्छा काम किया है, आगे भी अच्छे रोल्स तलाशते रहते हैं।