खूब वायरल हो रहा भोजपुरी गाना हिलोर मारे… 20 साल पहले हुआ था रिलीज

गोरी हिलोर मारे… भोजपुरी गाना सिंगर गोपाल राय ने गाया था, ये 20 साल पहले इंटरनेट पर रिलीज हुआ था, जिसे अब तक करीब 9 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुका है।

New Delhi, Mar 31 : भोजपुरी गानों का खुमार अब सिर्फ बिहार-यूपी तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि देश के कई कोनों में लोग इसे देखते और सुनते हैं, भोजपुरी गानों पर मस्ती में झूमने से लेकर वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लाइक बटोरना लोगों को खूब पसंद आता है, ऐसे हर दिन नये-नये भोजपुरी गाने सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहते हैं, लेकिन आज हम जिस गाने की यहां बात कर रहे हैं, वो 20 साल पुराना है, जी हां, भोजपुरी गाना हिलोर मारे… 20 साल पहले रिलीज किया गया था, लेकिन आज ये गाना इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

Advertisement

20 साल पुराना गाना हो रहा ट्रेंड
गोरी हिलोर मारे… भोजपुरी गाना सिंगर गोपाल राय ने गाया था, ये 20 साल पहले इंटरनेट पर रिलीज हुआ था, जिसे अब तक करीब 9 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुका है। ये गाना अभी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिससे इस गाने के सिंगर गोपाल राय भी हैरान हैं।

Advertisement

लोग पसंद कर रहे
भोजपुरी सिंगर गोपाल राय ने एक चैनल से बात करते हुए कहा कि इस गाने को आज भी लोग उतना ही पसंद कर रहे हैं, जितना 20 साल पहले किया गया था, सिंगर ने कहा कि गाने के वायरल होने से पता चलता है, कि परंपराओं से जुड़े गीत को 20 साल बाद क्या 100 साल बाद भी ट्रेंडिंग में रहेंगे।

Advertisement

भोजपुरी कलाकारों से अपील
भोजपुरी सिंगर गोपाल राय ने बातचीत में कहा अच्छाई और बुराई हमेशा सभी जगहों पर होती है, लेकिन हमें बुराई नहीं बल्कि अच्छाई की बात करनी चाहिये, इसी के साथ सिंगर ने कहा भोजपुरी एक मीठी बोली है, जिसकी संस्कृति महान होने के साथ पुरानी भी है, भोजपुरी के पारंपरिक गीतों में हर तरह के भाव और टेस्ट हैं, ऐसे में इसे बस संजोने की आवश्यकता है, गोपाल राय ने भोजपुरी भाषा के लोगों तथा कलाकारों से अपील भी की है, कि भोजपुरी लोक संगीत की परंपरा को बचाये रखने के लिये सबको मिलकर प्रयास करना चाहिये।