टीम इंडिया के बाद अब IPL में भी कटा इस धुरंधर खिलाड़ी का पत्ता, कोई नहीं खा रहा रहम

टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे आईपीएल 2023 में सीएसके का हिस्सा हैं, लेकिन सीजन के पहले ही मैच में प्लेइंग 11 में जगह बनाने में नाकाम रहे।

New Delhi, Apr 01 : आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके कई खिलाड़ियों ने टीम इंडिया में जगह बनाई है, तो कईयों ने शानदार वापसी की है, पिछले साल दिनेश कार्तिक ने इस लीग में जबरदस्त छाप छोड़ी थी, जिसकी वजह से उन्हें सालों बाद टीम में वापसी का मौका मिला, कुछ ऐसी ही वासी के इरादे से टीम इंडिया का एक खिलाड़ी इस लीग में उतरा है, लेकिन इस खिलाड़ी को पहले ही मैच में मौका नहीं मिला, ये खिलाड़ी पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहा है।

Advertisement

टीम इंडिया के बाद आईपीएल से भी कटा पत्ता
टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे आईपीएल 2023 में सीएसके का हिस्सा हैं, लेकिन सीजन के पहले ही मैच में प्लेइंग 11 में जगह बनाने में नाकाम रहे, रहाणे पिछले कई समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके हैं, वहीं अब वो आईपीएल में भी खेलने के लिये जूझ रहे हैं, सीएसके के टीम कॉम्बिनेशन को देखऱते हुए आने वाले मैचों में भी अजिंक्य रहाणे को मौका मिलना मुश्किल दिख रहा है।

Advertisement

टीम इंडिया में अभी तक का प्रदर्शन
अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया के लिये 82 टेस्ट मैचों में 4931 रन बनाये हैं, जिसमें 12 शतक शामिल है, वहीं 90 वनडे मैचों में 2962 रन तथा 20 टी-20 मैचों में 375 रन बनाये हैं, रहाणे कई मौकों पर टीम इंडिया की कप्तानी भी कर चुके हैं, ajinkya rahane भारतीय टीम ने 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती थी, उस समय टीम के कप्तान रहाणे ही थे, उन्होने उस दौरे पर 1 शतक भी लगाया था।

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मैच
अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया के लिये अपना आखिरी मैच पिछले साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था, तब से वो टीम से बाहर हैं, बीसीसीआई ने 2023-24 के लिये सलाना कांट्रेक्ट लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें उन्हें नहीं रखा गया है, ऐसे में रहाणे के करियर के लिये ये आईपीएल सीजन काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है।