हार्दिक पंड्या ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिये करेगा कमाल

कप्तान हार्दिक पंड्या ने उनकी जबरदस्त तारीफ करते हुए कहा कि वो भारतीय क्रिकेट के लिये कमाल करेंगे, ऋतुराज ने 50 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 9 छक्के लगाये, हालांकि उनकी टीम हार गई।

New Delhi, Apr 01 : गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पिछले कुछ समय से टीम इंडिया टी-20 टीम की कप्तानी भी संभाल रहे हैं, हार्दिक की कप्तानी में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने वाला है, आईपीएल 2023 से पहले मैच के बाद हार्दिक ने एक युवा बल्लेबाज की जमकर तारीफ की है, पंड्या का मानना है कि ये युवा खिलाड़ी आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट के लिये कमाल करेगा, खास बात ये है कि उन्होने तारीफ विरोधी टीम के खिलाड़ी के लिये की है।

Advertisement

हार्दिक पंड्या की बड़ी भविष्यवाणी
गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल-16 के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की 92 रनों की पारी भले ही बेकार गई हो, लेकिन विरोधी कप्तान हार्दिक पंड्या ने उनकी जबरदस्त तारीफ करते हुए कहा कि वो भारतीय क्रिकेट के लिये कमाल करेंगे, ऋतुराज ने 50 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 9 छक्के लगाये, हालांकि उनकी टीम हार गई।

Advertisement

प्रेस कांफ्रेंस में कही ये बात
हार्दिक पंड्या ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ऋतुराज गायकवाड़ कुछ ऐसे शॉट्स खेले जो बेहतरीन थे, वो अगर ऐसे ही खेलता रहा, तो भारतीय क्रिकेट के लिये कमाल करेगा, समय आने पर भारतीय टीम उसके साथ होगी, hardik pandya (1) पंड्या ने आगे कहा, हमें पता है कि वो कितना शानदार खिलाड़ी है, एक समय लग रहा था कि चेन्नई 220 या 230 रन बना लेगी, हमें उसे गेंदबाजी करने में दिक्कत हो रही थी, मुझे तो लग रहा था कि हम उसे आउट ही नहीं कर पाएंगे, जुलाई 2021 में डेब्यू के बाद से ऋतुराज गायकवाड़ ने 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 135 रन बनाये हैं।

Advertisement

अपनी टीम के खिलाड़ी की भी तारीफ
इस मैच में 179 रनों का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से बाजी मारी, शुभमन गिल ने 36 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे, वहीं राशिद खान ने 2 विकेट लिये, Gujarat Titans साथ ही 3 गेंदों में 10 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई, पंड्या ने अपनी टीम के प्रदर्शन पर कहा मेरे और शुभमन गिल के विकेट से हम परेशानी में आ गये थे, लेकिन राहुल तेवतिया ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित की, राशिद ने दिखाया कि वो क्या कर सकता है।