महंगाई पर मोदी सरकार ने अप्रैल के पहले दिन दी बड़ी राहत, गैस सिलेंडर के दाम में 91.50 रुपये की कटौती

दामों में कटौती के बाद दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत अब 2028 रुपये हो गई है, वहीं कोलकाता में कीमत 2132 रुपये, मुंबई में 1980 रुपये, तथा चेन्नई में कीमत 2192.50 रुपये हो गई है।

New Delhi, Apr 01 : केन्द्र की मोदी सरकार ने महंगाई से बड़ी राहत दी है, कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में सरकार ने कटौती की है, 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपये तक की कटौती की गई है, दाम घटने के बाद अब दिल्ली में 19 किलो के सिलेंडर की कीमत 2028 रुपये की होगी, वहीं सरकार ने घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।

Advertisement

दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर की इतनी कीमत
दामों में कटौती के बाद दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत अब 2028 रुपये हो गई है, वहीं कोलकाता में कीमत 2132 रुपये, मुंबई में 1980 रुपये, तथा चेन्नई में कीमत 2192.50 रुपये हो गई है, कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती होने के बाद व्यापारियों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। लगातार बढती महंगाई से ये परेशान थे।

Advertisement

घरेलू रसोई गैस में बदलाव नहीं
14.2 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत पिछले महीने की तरह ही है, lpg cylinder पिछले महीने केन्द्र ने घरेलू रसोई गैस की कीमतों में 50 रुपयेकी बढोतरी की थी, आपको बता दें कि सरकार ने मार्च में वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमतों में 350 रुपये की बढोतरी की थी, लेकिन अब 92 रुपये की कटौती की है।

Advertisement

गैस दरों में उतार-चढाव
घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के विपरीत कॉमर्शियल गैस दरों में उतार-चढाव होता रहता है, 1 अप्रैल 2022 को दिल्ली में 19 किलो कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 2253 रुपये में मिल रहा था, आज कीमतें 2028 रुपये तक घटा दी गई है, पिछले एक साल में सिर्फ दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 225 रुपये की कमी आई है। lpg cylinder आपको बता दें कि अलग से केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देने की घोषणा की है, पिछले महीने सूचना तथा प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि उज्जवला योजना के 9.59 करोड़ लाभार्थियों को प्रति साल 14.2 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी मिलेगी, केन्द्र ने रिफिल की सीमा साल में 12 तय कर रखी है।