टीम इंडिया के बाद IPL में भी आग उगल रहा विराट कोहली का बल्ला, इन्हें दिया फॉर्म का क्रेडिट

विराट कोहली ने कहा मुंबई ने 5 तथा चेन्नई सुपरकिंग्स ने 4 बार खिताब जीता है, इन दोनों के अलावा हमने सबसे ज्यादा बार प्लेऑफ में जगह बनाई, जिससे पता चलता है कि हमारे प्रदर्शन में निरंतरता है।

New Delhi, Apr 03 : आरसीबी के अनुभवी बल्लेबाज तथा पूर्व कप्तान विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसी की विस्फोटक पारियों के दम पर आरसीबी ने मैच जीत लिया, विराट की टीम के सामने 172 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य था, लेकिन विराट कोहली (नाबाद 82) और डुप्लेसी (73 रन) ने मैच को एकतरफा बना दिया, जिसकी वजह से 22 गेंद रहते ही आरसीबी ने लक्ष्य हासिल कर लिया।

Advertisement

आग उगल रहा विराट का बल्ला
रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु ने भले ही अब तक आईपीएल का खिताब ना जीता हो, लेकिन उसके स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का मानना है कि टीम ने हमेशा अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाये रखी, इस बार ट्रॉफी जीतने के लिये उसे इस पर अमल करने की आवश्यकता है, आरसीबी की मुंबई इंडियंस के खिलाफ 8 विकेट से जीत के बाद विराट कोहली ने कहा कि ये अभूतपूर्व जीत है, हमने काफी सालों बाद अपने घरेलू मैदान पर खेला, आज जिस तरह से हमने प्रदर्शन किया, उससे मैं बहुत खुश हूं।

Advertisement

घातक फॉर्म का क्रेडिट
विराट कोहली ने कहा मुंबई ने 5 तथा चेन्नई सुपरकिंग्स ने 4 बार खिताब जीता है, इन दोनों के अलावा हमने सबसे ज्यादा बार प्लेऑफ में जगह बनाई, जिससे पता चलता है कि हमारे प्रदर्शन में निरंतरता है, हमें अपना फोकस बनाये रखना होगा, संतुलित टीम के साथ मैदान में उतरना होगा, हमें इस लय को बरकरार रखना होगा, हमें अपनी रणनीति पर बेहतर तरीके से अमल करना होगा।

Advertisement

मायूस हो गये रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की ओर से नाबाद 84 रनों की पारी खेलने वाले तिलक वर्मा की खूब तारीफ की, उन्होने स्वीकार किया, कि उनके गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, Rohit sharma1 कप्तान रोहित ने कहा हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन आखिर में तिलक ने शानदार बल्लेबाजी की, हमारे गेंदबाजों ने अच्छा नहीं किया, हमारी शुरुआती बल्लेबाजी भी अच्छी नहीं रही, नहीं तो परिणाम कुछ और हो सकते थे।