दिल्ली मेट्रो में बिकिनी पहन पहुंची थी लड़की, अब DMRC को कही ऐसी बात, उर्फी पर भी बोली

सोशल मीडिया पर भूचाल लाने वाली लड़की का नाम रिदम चनाना है, जो मेट्रो में बिकिनी पहनकर पहुंची थी, उन्होने इंस्टाग्राम पर कहा कि ये उनकी आजादी है कि वो क्या पहनना चाहती है।

New Delhi, Apr 04 : दिल्ली मेट्रो में बिकिनी पहनकर सोशल मीडिया पर चर्चा में आने वाली लड़की ने मीडिया से बात की है, वायरल लड़की ने मेट्रो में बिकिनी पहनने का कारण बताया, साथ ही एक्ट्रेस उर्फी जावेद से तुलना किये जाने पर भी जवाब दी है, लड़की ने दिल्ली मेट्रो द्वारा जारी किये गये नोटिस पर भड़कते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Advertisement

मेट्रो में बिकिनी पहनने वाली लड़की कौन है
सोशल मीडिया पर भूचाल लाने वाली लड़की का नाम रिदम चनाना है, जो मेट्रो में बिकिनी पहनकर पहुंची थी, उन्होने इंस्टाग्राम पर कहा कि ये उनकी आजादी है कि वो क्या पहनना चाहती है, इसके साथ ही रिदम ने कहा कि लोग उन्हें मैसेज करके पूछ रहे हैं कि क्या वो मेट्रो वाली लड़की तुम ही हो, तो जी हां, वो मेट्रो वाली लड़की मैं ही हूं।

Advertisement

उर्फी से तुलना किये जाने पर कही ये बात
बिकिनी में रिदम चनाना का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो लोगों ने अतरंगी कपड़े पहनने वाली उर्फी जावेद से उनकी तुलना कर दी, इंडिया टुडे से बात करते हुए रिदम चनाना ने कहा कि मैं ये पब्लिसिटी या मशहूर होने के लिये नहीं कर रही हूं, लोग क्या कह रहे हैं इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता है, मैं उर्फी जावेद से भी प्रभावित नहीं हूं, मुझे तो हाल तक ये भी नहीं पता था कि वो कौन है, कुछ दिन पहले मेरी दोस्त ने उनकी तस्वीर दिखाई, तो पता चला।

Advertisement

बिकिनी गर्ल ने परिवार को कहा रुढिवादी
बिकिनी गर्ल ने मीडिया से अपने परिवार को लेकर भी बात की, उन्होने कहा ये च्वाइस एक दिन में नहीं बनती है, ये एक प्रक्रिया है, मैं भी एक रुढिवादी परिवार से आती हूं, जहां मुझे भी वो सब करने की आजादी नहीं है, जो मैं करना चाहती हूं इसलिये क दिन मैंने फैसला किया कि अपने मन की करुंगी, मैं इस तरीके से कई महीनों से ट्रेवल कर रही हूं, लड़की ने बताया कि उसकी इन हरकतों से उसके घर वाले भी खुश नहीं हैं, उसके पड़ोसी उसे रोज धमकी देते हैं, लेकिन बातों से उसे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि उसके बारे में कौन क्या सोचता है।

डीएमआरसी को जवाब
डीएमआरसी ने वायरल गर्ल की तस्वीर पर कहा था कि डीएमआरसी उम्मीद करता है कि यात्री सभी सामाजिक शिष्टाचार और नियमों का पालन करें, जो समाज में स्वीकार्य हैं, यात्रियों को किसी ऐसी गतिविधि में नहीं पड़ना चाहिये, या ऐसे कपड़े नहीं पहनने चाहिये, जिससे साथी यात्रियों की संवेदनशीलता का अपमान हो, इसके जवाब में लड़की ने कहा ये अजीब है कि दिल्ली मेट्रो अपने ही नियम को भूल गई कि ट्रेन के भीतर वीडियोग्राफी मना है, अगर उन्हें मेरे कपड़े पहनने पर आपत्ति है तो उन्हें वीडियो बनाने वालों से भी आपत्ति होनी चाहिये।