राफेल का नया वर्जन लांच, जानिये कितना घातक है ये फाइटर जेट, क्या है खासियत?

राफेल का नया वर्जन यानी राफेल एफ 4.1 में अपग्रेडेड रडार सिस्टम लगाया गया है, साथ ही इसमें इंफ्रारेट सर्च एंड ट्रैकिंग सिस्टम लगा है।

New Delhi, Apr 05 : राफेल जेट विमान का नया वर्जन लांच हो गया है, ये पहले से कहीं ज्यादा पावरफुल और घातक है, फ्रैंस की फाइटर जेट बनाने वाली कंरवी डैसो ने इसे तैयार किया है, इसे नाम दिया है राफेल एफ4.1, राफेल के नये वर्जन की टेस्टिंग के बाद इसे फ्रांस के वायुसेना में शामिल कर लिया गया है, आइये इस फाइटर विमान के नये वर्जन की उन खासियतों के बारे में जानते हैं, जो इसे घातक बनाती है।

Advertisement

नया वर्जन
राफेल का नया वर्जन यानी राफेल एफ 4.1 में अपग्रेडेड रडार सिस्टम लगाया गया है, साथ ही इसमें इंफ्रारेट सर्च एंड ट्रैकिंग सिस्टम लगा है, जिससे ये दुश्मन को आसानी से खोजने में माहिर है, Rafale 1 इस फाइटर जेट में हजार किलोग्राम का आसाम हेमर मिसाइल फिट किया जा सकता है, जो दुश्मनों के नामोनिशां को मिटाने के लिये काफी है।

Advertisement

अलग से जेट विमान की जरुरत नहीं
इस जेट विमान के लिये अलग से जेट विमान की जरुरत नहीं होती, क्योंकि इसे एयरक्राफ्ट करियर या फिर जमीन, कहीं भी तैनात किया जा सकता है, ये दो प्रकार के इंजन के साथ तैयार किया गया है, और क वर्जन सिंगल सीटर जेट है, तो दूसरा वर्जन डबल सीटर जेट है, यानी विमान को कितने लोग उड़ाएंगे, ये वर्जन पर निर्भर करेगा।

Advertisement

फीचर्स
इसकी लंबाई 50.1 फीट, पंखों की चौड़ाई 35.9 फीट, तथा विमान की ऊंचाई 17.6 फीट है, अगर वर्जन सिंगल सीटर जेट का हो, तो इसमें 4700 किलोग्राम फ्यूल आता है, वर्जन डबल सीट जेट का हो, तो इसमें 4400 किलोग्राम फ्यूल आता है, इस जेट का वजन 10,600 किलोग्राम होता है, राफेल एफ 4.1 की रफ्तार 1912 किमी प्रतिघंटा हो सकती है, ये विमान 52 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है, इसमें लगी गन 125 राउंड प्रति मिनट गोलियां दाग सकती है, इसमें 14 अलग-अलग हथियार लगाये जा सकते हैं, इतना ही नहीं इसमें 6 मिसाइलें तैनात की जा सकती है, इससे परमाणु हथियार भी दागा जा सकता है।