राजस्थान रॉयल्स को ले डूबा संजू सैमसन का गलत फैसला, मैच के बाद देने लगे सफाई

जोस बटलर से पारी की शुरुआत नहीं करने की स्थिति में देवदत्त पडिक्कल भी एक विकल्प थे, लेकिन कप्तान संजू सैमसन ने यशस्वी जायसवाल के साथ अश्विन को ओपनिंग करने भेजा।

New Delhi, Apr 06 : आईपीएल के मुकाबले में बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की 5 रन से बार के बाद संजू सैमसन के एक फैसले पर सवाल खड़े जा रहे हैं, हालांकि राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने मैच के बाद अपने फैसला का बचाव किया है, पंजाब के कप्तान शिखर धवन (56 गेंद में नाबाद 86 रन) तथा प्रभसिमरन सिंह (34 गेंद में 60 रन) के बीच पहले विकेट के लिये 90 रनों की साझेदारी हुई, जिसके दम पर पंजाब ने 4 विकेट पर 197 रन बनाये।

Advertisement

राजस्थान को ले डूबा गलत फैसला
जवाब में नाथन एलिस ने 4 ओवरों में 30 रन देकर 4 विकेट हासिल किये, Rajasthan 1 एलिस की गेंदबाजी के सामने राजस्थान के बल्लेबाज परेशान दिखे, हालांकि सातवें विकेट के लिये शिमरोन हेटमायर और ध्रुव जुरेल के बीच 26 गेंदों में 61 रनों की साझेदारी हुई, जिससे लग रहा था कि राजस्थान मैच निकाल ले जाएगा, लेकिन अंत समय में पंजाब भारी पड़ी।

Advertisement

कप्तान ने कर दिया ब्लंडर
जोस बटलर से पारी की शुरुआत नहीं करने की स्थिति में देवदत्त पडिक्कल भी एक विकल्प थे, लेकिन कप्तान संजू सैमसन ने यशस्वी जायसवाल के साथ अश्विन को ओपनिंग करने भेजा, मैच के बाद कप्तान संजू सैमसन ने कहा जोस बटलर फिट नहीं थे, कैच के बाद उनकी उंगली में टांके लगे थे, पडिक्कल से पारी की शुरुआत ना कराने के पीछे सोच ये थी कि उनके पास दो स्पिनर हैं, जिसमें एक बायें हाथ का और एक लेग स्पिनर है, हम बीच के ओवरों में बायें हाथ का ये बल्लेबाज चाहते थे।

Advertisement

मैच के बाद देनी पड़ी सफाई
कप्तान संजू सैमसन ने जुरेल की खूब तारीफ की, उन्होने कहा कि पिछले दो सीजन से हमारे साथ हैंस, हम सभी वास्तव में खुश हैं, जब आप आईपीएल में आते हैं, तो आईपीएल शुरु होने सेपहले एक सप्ताह का शिविर होता है, लेकिन इन लोगों ने हमारी अकादमी में हजारों गेंदों का सामना करते हुए 5 सप्ताह काम किया, हम खुश हैं कि हमारी टीम में उस तरह का बल्लेबाज है।