IPL 2023 के बीच लखनऊ सुपरजायंट्स के इस मैच विनर की बिगड़ी तबीयत, टेंशन में फ्रेंचाइजी

लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गये इस मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स के तेज गेंदबाज मार्क वुड प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके, मार्क वुड को फ्लू हो गया है, जिसकी वजह से उन्हें इस मुकाबले से बाहर बैठना पड़ा।

New Delhi, Apr 08 : आईपीएल 2023 का 10वां मैच लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया, इस मैच में लखनऊ ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराकर दूसरी जीत हासिल की, लेकिन लखनऊ सुपरजायंट्स का एक बड़ा मैच विनर इस मैच में नहीं खेल सका, इस खिलाड़ी को तबीयत खराब होने की वजह से प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना पड़ा।

Advertisement

आईपीएल के बीच तबीयत बिगड़ी
लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गये इस मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स के तेज गेंदबाज मार्क वुड प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके, मार्क वुड को फ्लू हो गया है, जिसकी वजह से उन्हें इस मुकाबले से बाहर बैठना पड़ा, टीम के कप्तान केएल राहुल ने खुद मार्क वुड के बीमार होने की जानकारी दी, वुड टीम के सबसे मुख्य गेंदबाजों में से एक हैं, ऐसे में उनकी तबीयत खराब होने आने वाले मैचों में टीम के लिये टेंशन हो सकता है।

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के हीरो
लखनऊ सुपरजायंट्स ने आईपीएल 2023 में अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था, जिसमें जीत के हीरो मार्क वुड रहे थे, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मार्क वुड ने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 5 विकेट हासिल किये थे, उस मैच में उन्होने पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, सरफराज खान और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया था, वहीं चेतन सकारिया के रुप में 5वां विकेट हासिल किया था।

Advertisement

5 साल बाद आईपीएल में वापसी
मार्क वुड ने इस मैच से पहले आईपीएल 2018 में सीएसके के लिये खेला था, धोनी की कप्तानी में उन्हें आईपीएल डेब्यू का मौका मिला था, लेकिन इस मैच में उन्होने बिना विकेट लिये 49 रन लुटा दिये थे, मार्क वुड के इस खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें आईपीएल में आगे खेलने का मौका नहीं मिला, उन्हें आईपीएल में अपने करियर का दूसरा मैच खेलने के लिये 5 साल का इंतजार करना पड़ा, मार्क वुड पिछले सीजन में ही आईपीएल में वापसी कर सकते थे, लेकिन चोट की वजह से वो पिछला सीजन नहीं खेल पाये थे।