केकेआर को जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह ने रच दिया इतिहास, आजतक कोई नहीं कर सका ऐसा

अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को केकेआर तथा गुजरात के बीच मैच खेला गया, जिसमें केकेआर ने आखिरी गेंद पर गत चैंपियन गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हराया।

New Delhi, Apr 10 : आईपीएल 2023 में रोमांच फैंस के सिर चढकर बोल रहा है, रविवार 9 अप्रैल को केकेआर ने बेहद रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराया, आखिरी ओवर में अंतिम पांच गेंदों पर रिंकू सिंह ने 5 छक्का लगाकर केकेआर को जीत दिला दी, रिंकू ने इस मैच में टी-20 क्रिकेट में ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जो आज तक कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया है।

Advertisement

पहले क्रिकेटर बनें रिंकू सिंह
केकेआर को गुजरात के खिलाफ मैच जीतने के लिये आखिरी ओवर में 29 रनों की जरुरत थी, रिंकू 16 गेंदों पर 18, तथा उमेश यादव 5 गेंदों में 4 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे, rinku singh कप्तान राशिद खान ने आखिरी ओवर के लिये गेंद यश दयाल को सौंपी, पहली ही गेंद पर उमेश ने सिंगल लेकर रिंकू को स्ट्राइक दे दिया, इसके बाद बायें हाथ के बल्लेबाज ने इतिहास रच दिया, रिंकू टी-20 क्रिकेट में रन चेज करते हुए 20वें ओवर में 5 छक्के लगाने वाले पहले क्रिकेटर बन गये हैं।

Advertisement

ऐसा रहा मैच का हाल
अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को केकेआर तथा गुजरात के बीच मैच खेला गया, जिसमें केकेआर ने आखिरी गेंद पर गत चैंपियन गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हराया, गुजरात ने इस मैच में 20 ओवर में 4 विकेट पर 204 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया, इसके बाद केकेआर ने 7 विकेट पर 207 रन बनाते हुए अंतिम गेंद पर जीत हासिल कर ली, जीत में सबसे बड़ा योगदान रिंकू सिंह का रहा, जो अकेले दम पर गुजरात के जबड़े से जीत छीन लाये।

Advertisement

कभी झाड़ू-पोंछा लगाते थे रिंकू
इस मैच में केकेआर को जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह की कहानी भावुक कर देने वाली है, यूपी के अलीगढ में जन्मे रिंकू 5 भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर हैं, रिंकू ने गुजारा करने के लिये झाड़ू-पोंछा तक लगाया है, पैसे की किल्लत झेली है, बावजूद इसके उन्होने क्रिकेटर बनने का सपना नहीं छोड़ा, अब उन्होने केकेआर के लिये धुंआधार मैच विनिंग पारी खेली है।