टीम इंडिया का ये खिलाड़ी अपने ही पैरों पर मार रहा कुल्हाड़ी, खत्म हो जाएगा IPL करियर

टीम इंडिया के फ्लॉप क्रिकेटर मनीष पांडे को आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स ने खेलने का मौका दिया है, लेकिन इस खिलाड़ी ने खुद अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है।

New Delhi, Apr 10 : टीम इंडिया के एक क्रिकेटर ने आईपीएल 2023 में घटिया प्रदर्शन के साथ अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है, टीम इंडिया से ड्रॉप होने के बाद अब इस खिलाड़ी का आईपीएल करियर भी खत्म होता जा रहा है, आईपीएल 2023 में ये खिलाड़ी सुपर फ्लाप साबित हो रहा है, दिल्ली कैपिटल्स ने इस खिलाड़ी को मौका देकर गलती कर दी है, ऐसे में इस खिलाड़ी को अगले साल आईपीएल ऑक्शन में कोई भी फ्रेंचाइजी भाव नहीं देना चाहेगी, कई बार मौके मिलने के बाद भी ये खिलाड़ी गलतियों से सबक नहीं ले रहा।

Advertisement

अपने ही पैर पर मार रहा कुल्हाड़ी
टीम इंडिया के फ्लॉप क्रिकेटर मनीष पांडे को आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स ने खेलने का मौका दिया है, लेकिन इस खिलाड़ी ने खुद अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है, शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गये मैच में मनीष को नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिये भेजा गया, लेकिन वो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये, मनीष पहली ही गेंद पर आउट हो गये। मनीष पांडे खराब फॉर्म में चल रहे हैं, उन्हें एक के बाद एक मौके मिल रहे हैं, लेकिन वो रन नहीं बना रहे हैं, चयनकर्ता पहले ही मनीष पांडे का टीम इंडिया से पत्ता काट चुके हैं, अब उनकी आईपीएल से भी हमेशा-हमेशा के लिये छुट्टी हो सकती है।

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स ने की गलती
मनीष पांडे को आईपीएल 2023 के लिये दिल्ली कैपिटल्स ने 2.40 करोड़ रुपये में खरीदकर बड़ी गलती कर दी है, पांडे को अपनी टीम में शामिल करना दिल्ली के लिये बड़ा रिस्क साबित हो रहा है, मनीष पांडे की कीमत पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम और भी बेहतर खिलाड़ियों को खरीद सकती थी, लेकिन उससे बड़ी चूक हो गई है, ऐसे में मनीष पांडे को अगले साल 2024 की आईपीएल नीलामी में कोई भी टीम भाव नहीं देना चाहेगी, इससे पहले मनीष पांडे 2022 में लखनऊ सुपरजायंट्स तथा 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिये आईपीएल खेल चुके हैं, लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण इन टीमों ने मनीष को बाहर का रास्ता दिखा दिया।

Advertisement

खत्म हो चुका अंतरराष्ट्रीय करियर
मनीष पांडे ने टीम इंडिया के लिये अब तक 39 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होने 44.31 के औसत तथा 126.15 के स्ट्राइक रेट से 709 रन बनाये हैं, मनीष पांडे टीम से लगातार अंदर-बाहर होते रहे, शुरुआत में उन्हें टीम इंडिया का भविष्य कहा जाता था, लेकिन फिर उन्होने मौके गंवाये और अपना स्थान भी खो दिया।