किसान परिवार से आता हूं, जीत के बाद भावुक रिंकू सिंह ने कही बड़ी बात, सिक्स इन्हें किया समर्पित

रिंकू सिंह ने 19वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर जोशुआ लिटिल के खिलाफ छक्का तथा चौका लगाकर आत्मविश्वास हासिल किया, फिर आखिरी ओवर की अंतिम 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के लगाकर केकेआर के फैंस को झूमने का मौका दे दिया।

New Delhi, Apr 10 : गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी 5 गेंदों में 5 छक्के लगाकर केकेआर को यादगार जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह ने अपने हर छक्के को उनके लिये संघर्ष करने वाले परिवार को समर्पित किया है, रिंकू यूपी के अलीगढ के लोअर मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं, उनके पिता घरों में गैस सिलेंडर पहुंचाने का काम करते थे, परिवार को कर्ज के बोझ से बाहर निकालने के लिये रिंकू यूपी की अंडर-19 टीम के खिलाड़ी के तौर पर मिलने वाले वजीफे को बचाने के साथ गी घर में नौकर का काम भी कर चुके हैं।

Advertisement

यादगार जीत
रिंकू सिंह ने 21 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली, इस 25 वर्षीय बल्लेबाज ने पिछले सीजन में भी 15 गेंदों में 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उस मैच में आखिरी ओवर में जीत के लिये 21 रनों की जरुरत थी, लेकिन केकेआर तब मुकाबला हार गई थी, रिंकू सिंह ने गुजरात के खिलाफ यादगार पारी खेलने के बाद कहा, मुझे यकीन था कि मैं ये कर सकता हूं, पिछले साल मैं लखनऊ में ऐसी ही स्थिति में था, विश्वास तब भी था, मैं ज्यादा सोच नहीं रहा था, बस एक के बाद एक शॉट लगाते चला गया।

Advertisement

19वें ओवर से ही शुरुआत
केकेआर की ओर से रिंकू सिंह ने 19वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर जोशुआ लिटिल के खिलाफ छक्का तथा चौका लगाकर आत्मविश्वास हासिल किया, फिर आखिरी ओवर की अंतिम 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के लगाकर केकेआर के फैंस को झूमने का मौका दे दिया, रिंकू की ये यादगार पारी आईपीएल इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई।

Advertisement

क्या कहा
जीत के बाद रिंकू सिंह ने कहा मेरे पिता ने बहुत संघर्ष किया है, मैं एक किसान परिवार से आता हूं, हर गेंद जो मैंने मैदान से बाहर मारा, वो उन लोगों को समर्पित थी, जिन्होने मेरे लिये इतना त्याग किया, केकेआर के कप्तान नितिश राणा ने कहा रिंकू ने पिछले साल ऐसा ही कुछ किया था, हालांकि हम वो मैच नहीं जीत पाये थे, गुजरात के खिलाफ जब दूसरा छक्का लगा, तो हमने और विश्वास करना शुरु कर दिया, क्योंकि यश दयाल अच्छी गेंद नहीं फेंक रहे था, जीत का सारा क्रेडिट रिंकू सिंह को जाता है।