दिल्ली की लगातार चौथी हार का गुनहगार बना ये भारतीय क्रिकेटर, अपनी ही टीम के लिये बना नासूर

मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गये इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार दिल्ली कैपिटल्स की हार के गुनहगार बने, मुकेश कुमार ने इस मैच में 2 ओवर गेंदबाजी करते हुए भले ही 2 विकेट हासिल किये, लेकिन इस दौरान 30 रन लुटा दिये।

New Delhi, Apr 12 : पीयूष चावला तथा जेसन बेहरेनडोर्फ का शानदार गेंदबाजी के बाद कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया, ये दिल्ली की लगातार चौथी हार है, दिल्ली के 173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (45 गेंद में 65 रन) के दम पर 4 विकेट पर 173 रन बनाकर सीजन की पहली जीत हासिल की, इस मैच में 29 साल का एक भारतीय खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स की हार का गुनहगार बना।

Advertisement

दिल्ली की हार का गुनहगार बना ये खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गये इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार दिल्ली कैपिटल्स की हार के गुनहगार बने, मुकेश कुमार ने इस मैच में 2 ओवर गेंदबाजी करते हुए भले ही 2 विकेट हासिल किये, लेकिन इस दौरान 30 रन लुटा दिये, साथ ही मैच के आखिरी ओवर में मुकेश कुमार ने एक आसान सा कैच भी छोड़ा, जिसकी वजह से उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।

Advertisement

आईपीएल ऑक्शन में मिले 5.5 करोड़
बिहार के गोपालगंज में जन्मे मुकेश कुमार की जीवन संघर्ष से भरा रहा है, लेकिन इस बार आईपीएल में उनकी किस्मत ऐसी चमकी कि वो करोड़पति बन गये, उन्हें कोच्चि में मिनी ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 5.50 करोड़ रुपये में खरीदा, मुकेश का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था, लेकिन उन्हें अपने बेस प्राइस से करीब 28 गुना ज्यादा कीमत मिली है।

Advertisement

घरेलू क्रिकेट में सफल
मुकेश कुमार पिछले साल बांग्लादेश ए खिलाफ खेली गई सीरीज में इंडिया ए की ओर से खेले थे, उस सीरीज में उन्होने 2 मैचों में कुल 9 विकेट हासिल किये थे, मुकेश ने अब तक 39 फर्स्ट क्लास मैचों में 149 विकेट हासिल किये हैं। लिस्ट ए में उनके नाम 24 मैचों में 26 विकेट है, मुकेश ने टीम इंडिया के लिये अभी तक अपना डेब्यू मैच नहीं खेला है, उन्हें हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिये टीम इंडिया में चुना गया था, वहीं इससे पहले भी वो श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम का हिस्सा थे, लेकिन अभी भी वो अपने डेब्यू मैच का इंतजार कर रहे हैं, मुकेश कुमार टेस्ट टीम में भी शामिल किये जा चुके हैं, लेकिन उन्हें टेस्ट में भी अब तक खेलने का मौका नहीं मिला है।