IPL में भोजपुरी कमेंट्री पर नेहा सिंह राठौर ने साधा था निशाना, रवि किशन का करारा जवाब

रवि किशन ने आज तक के साथ खास बातचीत में कहा भोजपुरी मेरी पहचान है, भोजपुरी एक लिट्रेचर है, लेकिन भोजपुरी के कुछ गानों तथा फिल्मों की वजह से उन्हें सम्मानपूर्वक नहीं देखा जाता है।

New Delhi, Apr 13 : भोजपुरी सुपरस्टार तथा बीजेपी सांसद रवि किशन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, वो भोजपुरी इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड में भी काम कर चुके हैं, रवि किशन जाना-पहचाना नाम हैं, साथ ही उन्होने टीवी शोज में भी काम किया है। इन दिनों रवि किशन आईपीएल मैचों में भोजपुरी कमेंट्री करते नजर आ रहे हैं, जिसे लेकर फैंस का रिएक्शन देखने लायक है, जहां कुछ लोगों को भोजपुरी कमेंट्री खूब पसंद आ रही है, तो वहीं भोजपुरी स्टार्स को कमेंट्री के लिये ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement

भोजपुरी कमेंट्री
हाल ही में एक इंटरव्यू में नेहा सिंह राठौर भोजपुरी कमेंट्री पर भड़कती नजर आई थी, यहां तक कि उन्होने भोजपुरी स्टार्स को लफंगा तक कह दिया था, Ravi kishan जिस पर भोजपुरी एक्टर तथा गोरखपुर सांसद रवि किशन की प्रतिक्रिया सामने आई है, उन्होने कहा वो भोजपुरी के प्रति जो लोगों का नजरिया है, उसे बदलने की कोशिश कर रहे हैं।

Advertisement

भोजपुरी कमेंट्री पर क्या बोले रवि किशन
रवि किशन ने आज तक के साथ खास बातचीत में कहा भोजपुरी मेरी पहचान है, भोजपुरी एक लिट्रेचर है, लेकिन भोजपुरी के कुछ गानों तथा फिल्मों की वजह से उन्हें सम्मानपूर्वक नहीं देखा जाता है, इसलिये मेरी कोशिश है, ravi_kishan कि मैं लोगों के नजरिये को बदल सकूं, जब मुझे आईपीएल में कमेंट्री करने का मौका मिला, तो मुझे लगा कि उससे अच्छा मौका और क्या हो सकता है, जहां मैं अपनी मातृभाषा को इंटरनेशनल तथा नेशनल स्तर पर पहुंचाकर उसे सम्मान दिलाऊं, इसका फायदा भी देखने को मिल रहा है, मुझे खबर मिली है कि भोजपुरी कमेंट्री के बाद आईपीएल मैच की 20 प्रतिशत व्यूअरशिप बढ गई है।

Advertisement

ट्रोल होने पर क्या बोले
भोजपुरी कमेंट्री को फूहड़ बताये जाने पर रवि किशन ने कहा कि लोग बहुत तारीफ कर रहे हैं, ज्यादातर को ये पसंद आ रही है, मैं निगेटिविटी नहीं देखता, मैंने ना उन्हें कभी बढावा दिया है, ना ही ऐसे लोगों को पढता या सुनता हूं, कुछ-कुछ लोग तो होते ही निगेटिव हैं, अब सूरज क्यों उगता है, उससे भी उन्हें परेशानी है, अब ऐसे 3-4 लोगों के बारे में क्या ही कहा जाए, आपको बता दें कि आईपीएल मैच को मनोरंजक बनाने के लिये इस साल आईपीएल का प्रसारण कुल 12 भाषाओं में उपलब्ध हैं, अंग्रेजी तथा हिंदी के अलावा फैंस अब भोजपुरी, मराठी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, पंजाबी, गुजराती, मराठी तथा बंगाली में कमेंट्री सुन सकते हैं।