IPL – 1 गेंद ने बचा लिया इस खिलाड़ी का करियर, नहीं तो पूरा सीजन बेंच पर कटता

चेन्नई सुपरकिंग्स का ये मैच जीतने के लिये आखिरी ओवर में 21 रनों की जरुरत थी, लेकिन क्रीज पर धोनी और जडेजा थे, ऐसे में किसी भी गेंदबाज के लिये ये ओवर आसान नहीं होने वाला था।

New Delhi, Apr 13 : आईपीएल 2023 का 17वां मैच सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया, ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुआ, जहां धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स को 3 रनों से हार का सामना करना पड़ा, ये मैच राजस्थान रॉयल्स के एक गेंदबाज के करियर के लिये काफी खास रहा, इस खिलाड़ी को जैसे-तैसे आईपीएल 2023 में खेलने का मौका मिला, अब यही खिलाड़ी राजस्थान की जीत का हीरो बना।

Advertisement

राजस्थान की जीत का हीरो
चेन्नई सुपरकिंग्स का ये मैच जीतने के लिये आखिरी ओवर में 21 रनों की जरुरत थी, लेकिन क्रीज पर धोनी और जडेजा थे, ऐसे में किसी भी गेंदबाज के लिये ये ओवर आसान नहीं होने वाला था, राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने भी सभी को हैरान करते हुए आखिरी ओवर संदीप शर्मा को फेंकने के लिये कहा, ये वही संदीप शर्मा हैं, जिन्हें इस सीजन रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है, लेकिन संदीप ने अपनी टीम को ये मैच जिताकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

Advertisement

1 गेंद ने बचा लिया करियर
आखिरी ओवर में 21 रन बचाने उतरे संदीप शर्मा की शुरुआत खराब रही, उन्होने शुरुआती दो गेंद वाइड फेंक दी, इसके बाद उन्होने डॉट बॉल फेंककर वापसी की, फिर धोनी ने 2 गेंदों में 2 सिक्स लगाकर मैच अपनी ओर खींच लिया, संदीप ने ओवर की चौथी तथा पांचवीं गेंद पर 1-1 रन ही खर्च किये, ऐसे में सीएसके को मैच जीतने के लिये 1 गेंद में 5 रनों की जरुरत थी, ये गेंद संदीप के लिये काफी अहम थी, उन्होने इस  गेंद पर सिर्फ 1 रन ही दिया, मैच जीतकर हीरो बन गये।

Advertisement

टीम इंडिया में भी मिला मौका
संदीप शर्मा को टीम इंडिया के लिये भी खेलने का मौका मिला है, संदीप भारतीय टीम के लिये 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं, संदीप ने टीम इंडिया के लिये 2015 में जिम्बॉब्बे के खिलाफ हरारे में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था, इस सीरीज में दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के बाद से संदीप शर्मा को फिर कभी टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला, इन 2 मैचों में उन्होने सिर्फ 1 विकेट हासिल किया था।

राजस्थान की शानदार जीत
राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाये थे, Rajasthan 176 के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के अर्धशतक के बाद कप्तान धोनी (17 गेंद में नाबाद 32 रन) तथा रविन्द्र जडेजा (15 गेंद में 25 रन) के बीच सातवें विकेट के लिये 5 ओवर में 59 रन की साझेदारी के बावजूद लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी।