BCCI का बड़ा फैसला, WTC फाइनल के बाद टीम इंडिया को मिलेगा नया बॉस

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा को इससे पहले पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेले गये टी-20 विश्वकप 2022 में खराब प्रदर्शन के बाद भी हटा दिया गया था।

New Delhi, Apr 15 : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच भारत तथा ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के केनिंग्टन ओवल (लंदन) मैदान पर खेला जाएगा, इस मैच के बाद टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, टीम इंडिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, इस सीरीज से पहले बीसीसीआई एक बड़ा ऐलान कर सकती है।

Advertisement

बीसीसीआई जल्द लेगा बड़ा फैसला
फरवरी के महीने में जी न्यूज के स्टिंग ऑपरेशन के बाद चेतन शर्मा ने बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता पद से इस्तीफा दे दिया था, उन्होने स्टिंग ऑपरेशन में विराट कोहली, रोहित शर्मा, सौरव गांगुली और फिटनेस के लिये इंजेक्शन समेत कई सनसनीखेज खुलासे किये थे, तब से ही ये पद खाली पड़ा है, पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई मुख्य चयनकर्ता की नियुक्ति अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज से पहले कर सकता है।

Advertisement

चेतन शर्मा को हटाया गया
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा को इससे पहले पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेले गये टी-20 विश्वकप 2022 में खराब प्रदर्शन के बाद भी हटा दिया गया था, हालांकि बाद में उन्हें रिटेन नहीं किया गया था, chetan sharma चेतन के चीफ सलेक्टर रहते हुए टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी खराब रहा, टीम इंडिया चेतन के कार्यकाल में एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी।

Advertisement

लगातार दूसरी बार फाइनल में भारत
टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की की है, लेकिन पिछली बार फाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में इस बार भारतीय टीम कोई गलती नहीं करना चाहेगी, वैसे भी टीम इंडिया ने 2013 के बाद से आईसीसी की कोई ट्रॉफी नहीं जीती है, ऐसे में फाइनल टीम इंडिया के लिये बेहद खास है।