केकेआर की हार का जिम्मेदार कौन?, कप्तान नितिश राणा ने इन पर फोड़ा ठीकरा

कप्तान नितिश राणा ने मैच के बाद हार की वजह बताते हुए कहा हमारे प्लान के मुताबिक गेंदबाजी नहीं हुई, और बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे, रिंकू सिंह ने जैसी बल्लेबाजी की, मैंने जैसे बल्लेबाजी की, उससे हम काफी खुश हैं।

New Delhi, Apr 15 : आईपीएल का 19वां मैच केकेआर को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा, इस मैच में सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैरी ब्रुक के नाबाद 100 तथा मार्करम के 50 रन के बदौलत 4 विकेट पर 228 रनों की विशाल स्कोर खड़ा किया, जवाब में केकेआर की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 205 रन ही बना सकी, टीम की इस हार के बाद कप्तान नितिश रामा ने बड़ा बयान दिया, उन्होने हार की वजह भी बताई।

Advertisement

कप्तान ने बताया हार का जिम्मेदार
कप्तान नितिश राणा ने मैच के बाद हार की वजह बताते हुए कहा हमारे प्लान के मुताबिक गेंदबाजी नहीं हुई, और बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे, रिंकू सिंह ने जैसी बल्लेबाजी की, मैंने जैसे बल्लेबाजी की, उससे हम काफी खुश हैं, हमारी कोशिश यही थी कि मैच को और नजदीक लेकर जाएं, और फिर कुछ भी हो सकता है, होम एडवांटेड मिलता है, ईडेन गार्डन्स का विकेट ऐसा ही खेलता है और 200 रन बनते हैं यहां, हम और बेहतर गेंदबाजी कर सकते हैं, मुख्य गेंदबाज पर आज ज्यादा रन पड़े, लेकिन जब दिन अपना ना हो, तो ऐसा होता है।

Advertisement

एडेन मार्करम ने की खिलाड़ियों की तारीफ
दूसरी ओर एडेन मार्करम ने जीत दर्ज करने के लिये गेंदबाजी की तारीफ की, साथ ही कहा कि हर कोई इंग्लैंड के बल्लेबाजी हैरी ब्रुक की प्रतिभा से वाकिफ है, जिन्होने 2023 आईपीएल का पहला शतक लगाया, सनराइजर्स के कप्तान ने कहा गेंदबाजों को सलाम, जिन्होने शानदार जज्बा दिखाया, उनके बल्लेबाजी क्रम को देखते हुए ये स्कोर भी सुरक्षित नहीं था, उनके घरेलू मैदान पर उन्हें हराना अच्छा रहा, हमने अच्छी शुरुआत की, हमारी बल्लेबाजी में भी गहराई है, ब्रुक की प्रतिभा हम सभी जानते हैं, वो पावरप्ले में अच्छे क्रिकेट शॉट लगाता है, भुवी भरोसेमंद गेंदबाज है, गेंदबाजों के लिये ये मुश्किल विकेट था, हमें कुछ क्षेत्रों में काम करना है, बतौर टीम सुधार करना अच्छा है, उम्मीद है कि आगे ये लय जारी रहेगी।

Advertisement

केकेआर की दूसरी हार
केकेआर ने आईपीएल 2023 में अभी तक 4 मैच खेले हैं, इन चार मुकाबलों में केकेआर की ये दूसरी हार है, KKR वहीं टीम को दो मुकाबलों में जीत मिली है, दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद ने ये मैच जीतकर दूसरी जीत हासिल की, सनराइजर्स हैदराबाद ने भी इस सीजन में अभी तक कुल 4 मैच खेले हैं।