आखिरी ओवर में सीएसके ने आरसीबी के जबड़े से छीन ली जीत, धोनी ने पलट दिया पूरा मैच

बंगलुरु में खेले गये आईपीएल 2023 के मैच में आरसीबी को आखिरी ओवर में जीत के लिये 19 रनों की जरुरत थी, लेकिन उनके 7 विकेट गिर चुके थे, आरसीबी के लिये उस समय सुयश प्रभुदेसाई और वानिंदु हसरंगा क्रीज पर थे।

New Delhi, Apr 18 : आईपीएल 2023 के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में सीएसके ने मैच के आखिरी ओवर में हारी हुई बाजी को पलटते हुए आरसीबी को 8 रन से हरा दिया, बंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गये इस रोमांचक मैच के आखिरी ओवर में सीएसके ने आरसीबी के मुंह से जीत छीन लिया, सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 227 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन आरसीबी की टीम 218 रन ही बना सकी, आरसीबी की टीम सीएसके के खिलाफ 8 रन से मैच हार गई।

Advertisement

सीएसके ने जबड़े से छीनी जीत
बंगलुरु में खेले गये आईपीएल 2023 के मैच में आरसीबी को आखिरी ओवर में जीत के लिये 19 रनों की जरुरत थी, लेकिन उनके 7 विकेट गिर चुके थे, आरसीबी के लिये उस समय सुयश प्रभुदेसाई और वानिंदु हसरंगा क्रीज पर थे, csk कप्तान धोनी ने सीएसके टीम के लिये मैच का आखिरी ओवर तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को दिया, माही के इस फैसले में बहुत बड़ा रिस्क था, लेकिन फिर भी उन्होने मथीशा पथिराना पर भरोसा किया, इसके बाद जो रोमांच शुरु हुआ, उसने दर्शकों के दिल की धड़कनें बढा दी।

Advertisement

पहली गेंद- मथीशा पथिराना की गेंद पर सुयश प्रभुदेसाई ने 1 रन लिया।
दूसरी गेंद-  मथीशा पथिराना की गेंद पर वानिंदु हसरंगा ने भी 1 रन लिया।
तीसरी गेंद- सुयश ने छक्का लगा दिया।
चौथी गेंद- कोई रन नहीं
पांचवीं गेंद- 2 रन
छठी गेंद- इस गेंद पर सुयश प्रभुदेसाई आउट हो गये, रविन्द्र जडेजा ने उनका कैच पकड़ा।

Advertisement

धोनी के चमत्कार से पलट गई बाजी
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 226 रन बनाये, आरसीबी को 227 का लक्ष्य दिया, जवाब में आरसीबी ने 20 ओवर में 218 रन ही बना पाई, और 8 रन से मैच गंवा दिया, CSK ग्लेन मैक्सवेल तथा फाफ डुप्लेसिस के शानदार अर्धशतक व्यर्थ चले गये, मैक्सवेल ने 36 गेंदों में 76 रन बनाये, जिसमें 3 चौके और 8 छक्के शामिल थे, डुप्लेसिस ने 33 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली, सीएसके के लिये डेवोन कॉनवे ने 45 गेंदों में 83 रन तथा शिवम दूबे ने 27 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली।