22 अप्रैल से इन राशियों को हो सकता है भाग्योदय, गुरु ग्रह 12 साल बाद करेंगे मेष में गोचर

गुरु ग्रह 22 अप्रैल को मीन राशि से निकलकर मेष में गोचर करने जा रहे हैं, गुरु का ये परिवर्तन 12 साल बाद हो रहा है, इसलिये इस गोचर का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा, लेकिन 4 राशियां ऐसी हैं, जिनको गुरु के गोचर करते ही किस्मत चमक सकती है।

New Delhi, Apr 19 : वैदिक ज्योतिष में गुरु सबसे बड़े ग्रह माने जाते हैं, वो धनु तथा मीन राशि के स्वामी हैं, साथ ही वो सुख, वैभव, धन, संतान, विवाह, वैवाहिक जीवन आदि के कारक ग्रह हैं, गुरु ग्रह 22 अप्रैल को मीन राशि से निकलकर मेष में गोचर करने जा रहे हैं, गुरु का ये परिवर्तन 12 साल बाद हो रहा है, इसलिये इस गोचर का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा, लेकिन 4 राशियां ऐसी हैं, जिनको गुरु के गोचर करते ही किस्मत चमक सकती है।

Advertisement

सिंह- गुरु ग्रह का गोचर इस राशि के जातकों के लिये शुभ साबित हो सकता है, क्योंकि ये गोचर आपके भाग्य स्थान में होने जा रहा है, इसलिये इस समय समय आपका भाग्योदय हो सकता है, साथ ही धर्म-कर्म के कामों में मन लगेगा, rupees परिजनों के साथ किसी धार्मिक स्थानों पर तीर्थाटन करने का योग बनेगा, वहीं इस समय छात्र पढाई के लिये विदेश जा सकते हैं, वहीं इस दौरान करियर में आपको अच्छी सफलता मिलेगी, साथ ही कार्यस्थल पर अधिकारियों का सहयोग मिलेगा, आपको इस समय पिता का भी सहयोग मिलेगा।

Advertisement

मेष- इस राशि वालों के लिये गुरु गोचर लाभदायी सिद्ध होगा, क्योंकि ये राशि परिवर्तन आपकी गोचर कुंडली के लग्न भाव में होने जा रहा है, इसलिये इस समय आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा, कार्यस्थल पर आत्मविश्वास बढा हुआ रहेगा, साथ ही इस दौरान जीवन के ज्यादातर क्षेत्रों में शुभ परिणाम मिलेंगे, वहीं जो नौकरीपेशा लोग हैं, उनको प्रमोशन तथा इंक्रीमेंट मिल सकता है, वहीं वैवाहिक जीवन में संबंध और ज्यादा मजबूत होंगे, वहीं जो लोग अविवाहित हैं, उनको विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है।

Advertisement

कन्या- गुरु का मेष राशि में गोचर इस राशि के जातकों को शुभ साबित हो सकता है, क्योंकि गुरु ग्रह आपकी राशि के अष्टम भाव में विराजमान हैं, वो चतुर्थ तथा सप्तम भाव के स्वामी हैं, इसलिये इस समय आपको पारिवारिक जीवन में सुख-शांति रहेगी, सुविधाओं में बढोतरी होगी, वहीं इस समय आपको भौतिक सुखों की भी प्राप्ति हो सकती है, साथ ही आप कोई संपत्ति और वाहन भी खरीद सकते हैं, साथ ही आर्थिक मामलों में सुधार देखने को मिलेगा, आप धन संचय कर पाएंगे, वहीं व्यापारियों को इस समय अच्छे ऑर्डर मिल सकते हैं, जिससे अच्छा मुनाफा हो सकता है, वहीं जो लोग रिसर्च के क्षेत्र से जुड़े हैं, उनके लिये ये समय शानदार साबित हो सकता है।

मिथुन- गुरु ग्रह के रासि परिवर्तन करते ही आप लोगों के अच्छे दिन शुरु हो सकते हैं, क्योंकि गुरु ग्रह आपकी राशि से इनकम भाव में गोचर करेंगे, इसलिये इस समय आपकी आय में जबरदस्त बढोतरी हो सकती है, साथ ही कारोबारियों को ये समय अच्छा साबित होगा, कारोबार में बढोतरी होगी, कुछ ऐसे व्यक्ति से संपर्क होगा, जो पके लिये बड़ा लाभकारी सिद्ध हो सकता है, वहीं जो लोग बेरोजगार हैं, उनके नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है, साथ ही अगर आप शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में धन निवेश करना चाहते हैं, तो लाभ के संकेत हैं।

(डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।)

Tags :