अर्जुन तेंदुलकर ने पूरा किया पिता का अधूरा काम, 78 मैचों का इंतजार 29 गेंदों में खत्म

इस मैच में अर्जुन तेंदुलकर ने 2.5 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होने 18 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।

New Delhi, Apr 19 : आईपीएल 2023 में सोमवार को मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रनों से हराया, पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित की कप्तानी वाली टीम ने 192 रन बनाये, जवाब में हैदराबाद की टीम 178 पर ढेर हो गई, ये मैच मुंबई इंडियंस के लिये जीत की सौगात लाया ही, साथ ही सचिन तेंदुलकर को भी एक बड़ी खुशी दे गया, इस मैच में सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने पिता का अधूरा काम पूरा कर दिया।

Advertisement

अर्जुन ने आईपीएल में लिया पहला विकेट
इस मैच में अर्जुन तेंदुलकर ने 2.5 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होने 18 रन देकर 1 विकेट हासिल किया, आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिये 20 रनों की जरुरत थी, ओवर की दूसरी गेंद पर अब्दुल समद रन आउट हुए, तो पांचवीं गेंद पर तेंदुलकर ने भुवनेश्वर कुमार को आउट किया, और आईपीएल में अपना पहला विकेट हासिल किया, ये अर्जुन का दूसरा मैच था, जो कारनामा सचिन तेंदुलकर 78 मैचों में नहीं कर पाये, वो बेटे ने 4.5 ओवर की गेंदबाजी में ही कर ली, अर्जुन ने अपने पहले मैच में 2 ओवर गेंदबाजी की थी।

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने किया ट्वीट
सचिन ने मुंबई इंडियंस की जीत के बाद ट्विटर पर लिखा, मुंबई इंडियंस का शानदार ऑलराउंड खेल, कैमरुन ग्रीन ने गेंद और बल्ले से प्रभावित किया, ईशान और तिलक की बल्लेबाजी अच्छी रही, Sachin Tendulkar आईपीएल हर दिन के साथ और दिलचस्प होता जा रहा है, शानदार, और आखिरकार तेंदुलकर के नाम आईपीएल में एक विकेट भी हो गया।

Advertisement

आईपीएल में सचिन के नाम कोई विकेट नहीं
दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल में ज्यादा गेंदबाजी नहीं की थी, 6 सीजन में उन्होने कुल 6 ओवर ही फेंके थे, लेकिन कोई विकेट नहीं मिला था, ऐसे में जब बेटे अर्जुन ने विकेट लिया, sachin tendulkar तो पिता सचिन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, मैच से पहले सचिन अपने बेटे के साथ लंबी बातचीत करते दिखे, जिसका असर उनके खेल पर भी देखने को मिला।