लखनऊ की जीत के बावजूद ये खिलाड़ी बन रहा टीम के लिये सिरदर्द, बढा रहा टेंशन

लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में भले ही 10 रन से जीत हासिल कर लिया हो, लेकिन एक बात लोगों का ध्यान खींच रहा है, लखनऊ के कप्तान केएल राहुल एक बार फिर से अपनी धीमी बल्लेबाजी की वजह से आलोचकों के निशाने पर हैं।

New Delhi, Apr 20 : लखनऊ सुपरजॉयंट्स ने बुधवार को खेले गये रोमांचक आईपीएल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हरा दिया, लेकिन इस जीत के बावजूद एक खिलाड़ी उसके लिये सबसे बड़ा सिरदर्द साबित हो रहा है, एक खिलाड़ी आईपीएल के इस सीजन में टीम के लिये मुश्किल बढा रहा है, लखनई के इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी में दम नजर नहीं आ रहा है, वो अपने धीमे स्ट्राइक रेट की वजह से आलोचकों के निशाने पर हैं।

Advertisement

टीम के लिये सिरदर्द
लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में भले ही 10 रन से जीत हासिल कर लिया हो, लेकिन एक बात लोगों का ध्यान खींच रहा है, लखनऊ के कप्तान केएल राहुल एक बार फिर से अपनी धीमी बल्लेबाजी की वजह से आलोचकों के निशाने पर हैं, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बुधवार को खेले गये आईपीएल मैच में कप्तान केएल राहुल ने 39 रन बनाने के लिये 32 गेंदें खेली, केएल राहुल ने इस दौरान 4 चौके और 1 छक्का भी लगाया।

Advertisement

टीम के लिये बढी मुसीबत
हालांकि केएल राहुल का स्ट्राइक रेट इस दौरान सिर्फ 121.88 का रहा, टी-20 प्रारुप में किसी बल्लेबाज को विरोधी टीम के गेंदबाजों पर अपना दबदबा बनाने के लिये 200 या उससे ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाने की जरुरत होती है, अगर कोई बल्लेबाज 200 या उससे ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करता है, तो वो विरोधी टीम के गेंदबाजों के हौसले पस्त कर सकता है, राहुल लेकिन ऐसा नहीं कर पा रहे हैं।

Advertisement

बीसीसीआई ने दी थी सजा
हाल ही में बीसीसीआई के सेंट्रल कांट्रेक्ट में भी केएल राहुल को डिमोशन का सामना करना पड़ा था, केएल राहुल को इस साल फरवरी में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर टेस्टॉ सीरीज के बीच में उपकप्तानी पद से हटा दिया गया, फिर केएल राहुल को टीम इंड़िया से भी ड्रॉप कर दिया गया था, हाल ही में बीसीसीआई ने सेंट्रल कांट्रेक्ट में भी केएल राहुल को ए ग्रेड से डिमोट कर बी ग्रेड में कर दिय है, आईपीएल में राहुल को एक सीजन के लिये लखनऊ सुपर जायंट्स से 17 करोड़ की मोटी रकम मिलती है, साथ ही वो टीम के कप्तान भी हैं।