राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन देख बिफरे कप्तान संजू सैमसन, बताया कहां था टर्निंग प्वाइंट?

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने हार के बाद कहा हारना कोई अच्छी भावना नहीं है, लेकिन ठीक है, हमें जयपुर में पहला गेम जीतना अच्छा लगता, हम इससे जरुर सबक लेंगे।

New Delhi, Apr 20 : राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल के मौजूदा सीजन में बुधवार रात दूसरी हार झेलनी पड़ी, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ सुपरजायंट्स ने राजस्थान को 10 रनों से हराया, हार के बाद कप्तान संजू सैमसन ने खुद ही मैच का टर्निंग प्वाइंट बताया।

Advertisement

आखिरी ओवर में मिली हार
जयपुर में दोनों ही टीमों की बल्लेबाजी काफी धीमी रही, लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 7 विकेट पर 154 रन बनाये, जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट पर 144 रन ही बना सकी, RAJASTHAN ROYALS लखनऊ के तेज गेंदबाज आवेश खान ने अंतिम ओवर में 19 रनों का बचाव किया, उन्होने 4 ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट हासिल किये, लखनऊ टीम के लिये काइल मेयर्स ने पचासा लगाया, उन्होने 42 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 51 रनों की पारी खेली।

Advertisement

हार से निराश दिखे कप्तान
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने हार के बाद कहा हारना कोई अच्छी भावना नहीं है, लेकिन ठीक है, हमें जयपुर में पहला गेम जीतना अच्छा लगता, हम इससे जरुर सबक लेंगे, आगे बढेंगे, Rajasthan हमारे पास जिस तरह की बल्लेबाजी लाइन अप है, उसे देखकर बहुत ही अच्छा स्कोर था, लेकिन लखनऊ की टीम ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, परिस्थितियों का अच्छा इस्तेमाल किया।

Advertisement

मैच का टर्निंग प्वाइंट
संजू सैमसन ने कहा विकेट व्यक्तिगत रुप से मैं कुछ इस तरह की उम्मीद कर रहा था, थोड़ा धीमा और नीचा विकेट जिसकी मुझे उम्मीद थी, हमें वो मिला, आपको कुछ स्मार्ट क्रिकेट खेलने की जरुरत है, हमने 9वें ओवर तक ऐसा ही किया, sanju samson यशस्वी जायसवाल के आउट होने के ठीक बाद हमें एक बड़ी साझेदारी की जरुरत थी, लेकिन लखनऊ ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, कड़ी मेहनत करने की कोशिश की, मुझे लगता है कि हमने विकेट गंवा दिये थे, इस तरह के विकेट पर 5 ओवर 50 रन बनाना थोड़ा मुश्किल है, साथ ही गेंदबाजी भी अच्छी थी।

सबक लेने की जरुरत
कप्तान संजू सैमसन ने कहा इस तरह से वो सबक लेंगे, अगर आप कोई मैच जीतते या हारते हैं, तो आप उससे सबक लेते हैं, यही इस खेल की खूबसूरती है, हम इससे काफी सबक लेंगे, Rajasthan1 हमने उन्हें 150 तक सीमित करने के लिये काफी अच्छा काम किया, गेंदबाजी पक्ष में थी, लेकिन बल्लेबाजी में कुछ गलतियां कर बैठे, अब हमें आगे बढना होगा और बेहतर क्रिकेट खेलना होगा।