केकेआर की हार के बाद कप्तान नितिश राणा का बड़ा बयान, खुलेआम हार का फोड़ा ठीकरा

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के बाद कप्तान नितिश राणा ने खुद को विलेन बताया, उन्होने मैच के बाद कहा हमें पता था कि विकेट बल्लेबाजी के लिये मुश्किल थी, हम ज्यादा स्कोर बनाने को नहीं देख रहे थे, फिर भी हम 15-20 रन पीछे रह गये।

New Delhi, Apr 21 : दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स तथा केकेआर के बीच आईपीएल 2023 का 28वां मुकाबला खेला गया, इस मैच में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, जिसके बाद केकेआर को 4 विकेट से हराया, दिल्ली कैपिटल्स ने सीजन की पहली जीत हासिल की है, केकेआर की हार के बाद टीम के कप्तान नितिश राणा ने चौंकाने वाला बयान दिया है।

Advertisement

नितिश राणा का बड़ा बयान
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के बाद कप्तान नितिश राणा ने खुद को विलेन बताया, उन्होने मैच के बाद कहा हमें पता था कि विकेट बल्लेबाजी के लिये मुश्किल थी, Nitish Rana2 हम ज्यादा स्कोर बनाने को नहीं देख रहे थे, फिर भी हम 15-20 रन पीछे रह गये, मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं, आज मुझे टिक कर बल्लेबाजी करना चाहिये था, हमें एक टीम के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करना होगा, हालांकि अगर ऐसे मैचों में भी बढिया संघर्ष कर रहे हैं, तो आगे हम और बढिया कर सकते हैं।

Advertisement

केकेआर की शुरुआत रही खराब
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने पावर प्ले में 3 विकेट गंवा दिये थे, केकेआर ने शुरुआत 6 ओवरों में 33 पर ही 3 विकेट गंवा दिये थे, जो इस सीजन के पहले 6 ओवरों में सबसे कम स्कोर है, KKR जेसन रॉय की 39 गेंदों में 43 रन, तथा आंद्रे रसेल की 31 गेंदों में नाबाद 38 रन की पारी ने केकेआर को बचाया, स्कोर को 127 तक पहुंचाया, लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी रही, कप्तान डेविड वॉर्नर ने 41 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली, जिसकी वजह से दिल्ली ने लक्ष्य को आखिरी ओवर में हासिल कर लिया।

Advertisement

वॉर्नर ने जाहिर की खुशी
आईपीएल 2023 की पहली जीत के बाद डेविड वॉर्नर ने कहा आखिरकार हमने हार का सिलसिला खत्म किया, अब हम हैदराबाद के खिलाफ भी जीत के लिये देख रहे हैं, हमें वास्तव में गेंदबाजी अटैक पर गर्व है, पावरप्ले में विकेट लेने के लिये हमने असाधारण रुप से अच्छा प्रदर्शन किया, हमने एक के बाद एक विकेट गंवाये, हम एक-दूसरे के प्रति बेहद ईमानदार हैं, हमने सुधार के क्षेत्रों के बारे में चर्चा की, हमने अपना बेस्ट दिया।