धोनी ने अचानक दिये संन्यास के संकेत, बयान से क्रिकेट जगत में तूफान

चेन्नई में दर्शकों से मिलने वाले प्यार से खुश होकर सीएसके के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा कि 2 साल बाद यहां दर्शकों को मैदान में आकर मैच देखने का मौका मिला है, उनके सामने खेलना खास होता है।

New Delhi, Apr 22 : सीएसके ने शुक्रवार को खेले गये आईपीएल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया, जीत के बाद सीएसके कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने अपने एक बयान से क्रिकेट जगत में तूफान मचा दिया है, माही ने आईपीएल 2023 के बाद संन्यास के संकेत दे दिये हैं, चेन्नई सुपरकिंग्स और महेन्द्र सिंह धोनी के फैंस के लिये ये बुरी खबर है।

Advertisement

धोनी ने दिये संन्यास के संकेत
चेन्नई में दर्शकों से मिलने वाले प्यार से खुश होकर सीएसके के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा कि 2 साल बाद यहां दर्शकों को मैदान में आकर मैच देखने का मौका मिला है, उनके सामने खेलना खास होता है, dhoni1 सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराने के बाद धोनी ने कहा और क्या कहूं अब बहुत कुछ कह चुका हूं, ये मेरे करियर का आखिरी दौर है, यहां खेलना अच्छा लगता है, दर्शकों ने हमें बहुत प्यार दिया है।

Advertisement

बयान से क्रिकेट जगत में तूफान
सीएसके कप्तान धोनी ने कहा बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिल रहा, लेकिन कोई शिकायत नहीं, यहां पर मैं पहले फील्डिंग को लेकर हिचकिचा रहा था, क्योंकि मुझे लगा कि ज्यादा ओस नहीं होगी, dhoni हमारे स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी की, तेज गेंदबाजों खासकर पथिराना ने भी, रविन्द जडेजा की अगुवाई में अपने स्पिन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद डेवोन कॉनवे के 57 गेंदों पर नाबाद 77 रन की मदद से सीएसके ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया, पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में 7 विकेट पर 134 रन ही बना सकी, जवाब में चेन्नई ने 8 गेंद पहले ही 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Advertisement

तीसरे स्थान पर आ गई सीएसके
डेवोन कॉनवे 57 गेंदों में 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 77 रनों की नाबाद पारी खेली, ऋतुराज गायकवाड़ ने 30 गेंदों में 35 रन बनाये, जिसमें 2 चौके शामिल है, पहले विकेट के लिये दोनों ने 87 रनों की साझेदारी की, csk इस जीत के साथ सीएसके 6 मैचों में 8 अंक के साथ तीसरे नंबर पर आ गई है, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के भी 6 मैचों में 8 अंक हैं, लेकिन बेहतर रनरेट के कारण वो पहले तथा दूसरे स्थान पर हैं, सनराइजर्स 6 मैचों में 4 अंक के साथ 10 टीमों में नौवें स्थान पर है।

जडेजा के झटके 3 विकेट
इससे पहले सीएसके के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया, रविन्द्र जडेजा ने 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किये, सनराइजर्स के लिये सबसे ज्यादा 34 रन अभिषेक शर्मा ने बनाया, Jadeja हैरी ब्रूक (18) के साथ पहले विकेट के लिये 35 रनों की साझेदारी हुई, फिर राहुल त्रिपाठी (21 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिये 36 रनों का साझेदारी हुई, लेकिन फिर नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे।