धोनी को इस क्रिकेटर की बेटी ने बिल्कुल नहीं दिया भाव, दुलार करते रहे दिग्गज कप्तान, क्यूट वीडियो

चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें धोनी मैच खत्म होने के बाद नटराजन की बेटी हनविका से मिल रहे हैं, वीडियो में माही ने हनविका को बहुत ही प्यार से ट्रीट कर रहे हैं।

New Delhi, Apr 22 : आईपीएल 2023 के 29वें मैच में शुक्रवार को सीएसके तथा सनराइजर्स के बीच मैच खेला गया, जिसमें सीएसके के 7 विकेट से जीत हासिल की, हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 134 रन बनाये, जिसे सीएसके ने आसानी से 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया, चेन्नई की ये सीजन में चौथी तथा लगातार दूसरी जीत है, इस जीत के बाद सीएसके कप्तान धोनी को हैदराबाद के खिलाड़ियों से मिलते हुए देखा गया, मैच के बाद धोनी तेज गेंदबाज टी नटराजन के परिवार से भी मिलते दिखे।

Advertisement

सीएसके ने पोस्ट किया वीडियो
चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें धोनी मैच खत्म होने के बाद नटराजन की बेटी हनविका से मिल रहे हैं, वीडियो में माही ने हनविका को बहुत ही प्यार से ट्रीट कर रहे हैं।, लेकिन हनविका दिग्गज क्रिकेटर को जरा भी भाव नहीं दे रही, धोनी इस दौरान हनविका को बार-बार हाई-फाई के लिये कहते रहे, लेकिन बच्ची ने माही से ना तो हैंडशेक किया और ना ही हाई फाई दी।

Advertisement

हैदराबाद के यंग खिलाड़ियों को गुरुमंत्र
वीडियो में धोनी अपनी बेटी जीवा के बारे में हनविका को बता रहे हैं, धोनी कह रहे हैं कि मेरी भी एक बेटी है छोटी सी, माही ने इस दौरान नटराजन से कहा कि तुम्हारी बेटी बहुत स्वीट है, पर अभी शरमा रही है, इतना कहकर धोनी ने फिर नटराजन और उनकी पत्नी के साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाई, नटराजन की बेटी से मिलने से पहले धोनी सनराइजर्स हैदराबाद के युवा खिलाड़ियों के साथ बी बात करते हुए नजर आये, मैच के बाद धोनी हैदराबाद के यंग खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते दिखे, धोनी ने इस दौरान तेज गेंदबाज उमरान मलिक को कुछ सलाह भी दी।

Advertisement

जड्डू और कॉनवे की बड़ी भूमिका
मैच की बात करें, तो सीएसके ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया, चेन्नई की जीत में रविन्द्र जडेजा और डेवोन कॉनवे का बड़ा योगदान रहा, जड्डू ने गेंदबाजी में 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किये, वहीं डेवोन कॉनवे ने बल्लेबाजी में 77 रनों की नाबाद पारी खेली, ऋतुराज गायकवाड़ ने भी 30 गेंदों में 35 रन बनाये।

Advertisement