IPL 2023 के दौरान आई बड़ी खबर, टूर्नामेंट बीच में ही छोड़ेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली

टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ 23 या 24 मई को लंदन के लिये टीम के कुछ क्रिकेटरों के साथ रवाना हो सकते हैं, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट को बताया, राहुल द्रविड़ मई के आखिरी हफ्ते में 23 या 24 मई के आस-पास लंदन के लिये रवाना होंगे।

New Delhi, Apr 24 : आईपीएल 2023 के दौरान एक बेहद बुरी खबर सामने आई है, दरअसल विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे क्रिकेटर आईपीएल बीच में ही छोड़ सकते हैं, जिससे उनके फैंस को करारा झटका लगने वाला है, दरअसल भारत तथा ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा, शिव सुंदर दास की अगुवाई वाली सलेक्शन कमेटी जल्द ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिये टीम इंडिया का चयन करेगी।

Advertisement

टूर्नामेंट बीच में छोड़ सकते हैं विराट और रोहित
टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ 23 या 24 मई को लंदन के लिये टीम के कुछ क्रिकेटरों के साथ रवाना हो सकते हैं, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट को बताया, राहुल द्रविड़ मई के आखिरी हफ्ते में 23 या 24 मई के आस-पास लंदन के लिये रवाना होंगे, Rohit virat कुछ टेस्ट क्रिकेटर्स अपनी आईपीएल टीम के कमिटमेंट को पूरा करने के बाद रवाना होंगे, कुछ टेस्ट क्रिकेटर्स राहुल द्रविड़ के साथ चले जाएंगे, क्योंकि उनका आईपीएल अभियान समाप्त हो जाएगा, मुंबई इंडियंस तथा आरसीबी की टीम अगर प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाती है, तो फिर इस सूची में रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम भी जुड़ सकता है।

Advertisement

अजिंक्य रहाणे के पास सुनहरा मौका
श्रेयस अय्यर पीठ की चोट की वजह से टीम से बाहर हैं, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिये अजिंक्य रहाणे का रास्ता खुल सकता है, सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड में टेस्ट खेलने का पर्याप्त अनुभव नहीं है, ajinkya rahane ऐसे में रहाणे को वापस बुलाया जा सकता है, केएल राहुल रोहित के साथ ओपनिंग कर सकते हैं, जिससे शुभमन गिल को मिडिल ऑर्डर में मौका दिया जा सकता है, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और शमी के अलावा शार्दुल ठाकुर भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

Advertisement

ये हो सकती है 16 सदस्यीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, team India WTC अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविन्द्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, जयदेव उनादकट, उमेश यादव।