लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में तेजी, इन स्टॉक्स ने निवेशकों को किया मालामाल

इससे पहले सोमवार को भी शेयर बाजार में तेजी देखी गई थी, सोमवार को कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 401 अंक चढकर 60056 पर बंद हुआ था, इसी तरह निफ्टी 119 अंक की तेजी के साथ 17743 पर बंद हुआ था।

New Delhi, Apr 25 : हरे निशान के साथ खुले शेयर बाजार में आज मंगलवार को आखिर में भी तेजी देखने को मिली, हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स तथा निफ्टी दोनों मामूली तेजी के साथ बंद हुए, ये लगातार दूसरा दिन है, जब शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई है। मंगलवार सुबह 30 अंक वाला सेंसेक्स 60,202.77 पर खुला था, दिन भर ऊपर-नीचे होने के बाद 60130.71 पर बंद हुआ।

Advertisement

निफ्टी मिड कैप में 36 अंक की मजबूती
इसी तरह 50 अंक वाले निफ्टी में 25.85 अंक की तेजी देखी गई, ये चढकर 17769.25 प्वाइंट पर बंद हुआ, मंगलवार को निफ्टी मिडकैप में 36 अंक की मजबूती आई, ये चढकर 7152.55 अंक पर पहुंच गया, वहीं बैंक निफ्टी 42.75 अंक चढकर 42678.50 अंक पर बंद हुआ, कारोबारी सत्र के दौरान फार्मा शेयर में गिरावट तथा बैंकिंग शेयर में मजबूती देखी गई, मेटल स्टॉक्स में भी मजबूती रही।

Advertisement

सेंसेक्स के टॉपर गेनर
बजाज फाइनेंस
बजाज फिनसर्व
इंडसइंड बैंक
भारती एयरटेल
एसबीआई
सेंसेक्स के टॉप लूजर
एचडीएफसी बैंक
एचडीएफसी
टेक महिन्द्रा
सनफार्मा
एक्सिस बैंक

Advertisement

निफ्टी के टॉप गेनर
अडानी ईएनटी
बजाज फाइनेंस
ब्रिटानिया
बजाज फिनसर्व
भारती एयरटेल
निफ्टी के टॉप लूजर
एचडीएफसी लाइफ
यूपीएल
एचडीएफसी बैंक
एचडीएफसी

सोमवार को भी तेजी
इससे पहले सोमवार को भी शेयर बाजार में तेजी देखी गई थी, share market सोमवार को कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 401 अंक चढकर 60056 पर बंद हुआ था, इसी तरह निफ्टी 119 अंक की तेजी के साथ 17743 पर बंद हुआ था, मंगलवार को कारोबारी सत्र में तेजी का ये लगातार दूसरा दिन रहा।