टीम इंडिया के इस क्रिकेटर के करियर पर लटकी तलवार, खत्म हो सकता है आईपीएल सफर

आईपीएल 2023 में आरसीबी की ओर से खेल रहे अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक अपने फैंस को निराश कर रहे हैं, कार्तिक पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, अब दिनेश कार्तिक के आईपीएल करियर पर भी तलवार लटक गई है।

New Delhi, Apr 27 : टीम इंडिया के एक क्रिकेटर के करियर पर तलवार लटकी हुई है, आईपीएल 2023 के साथ ही इस खिलाड़ी के करियर का भी अंत हो सकता है, इस सीजन में टीम इंडिया का ये खिलाड़ी अभी तक फ्लॉप रहा है, ये अपने खराब खेल की वजह से टीम इंडिया से बाहर हो गया था, अब इस खिलाड़ी के आईपीएल करियर पर भी खतरा मंडरा रहा है, आईपीएल 2023 में इस खिलाड़ी को लगातार मौके मिल रहे हैं, लेकिन ये खिलाड़ी हर मैच में अपनी टीम का भरोसा तोड़ रहा है।

Advertisement

इस खिलाड़ी पर लटक रही तलवार
आईपीएल 2023 में आरसीबी की ओर से खेल रहे अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक अपने फैंस को निराश कर रहे हैं, कार्तिक पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, अब दिनेश कार्तिक के आईपीएल करियर पर भी तलवार लटक गई है, दिनेश कार्तिक ने आईपीएल के इस सीजन अब तक 8 मैच खेले हैं, इन मैचों में कार्तिक ने 11.86 के खराब औसत से सिर्फ 83 रन बनाये हैं, ऐसे में आने वाले मैचों में दिनेश कार्तिक की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो सकती है।

Advertisement

एक सीजन के लिये इतनी कीमत
आरसीबी से दिनेश कार्तिक एक सीजन के लिये 5.50 करोड़ रुपये लेते हैं, आईपीएल 2023 में वो खराब प्रदर्शन करके टीम की नैया डुबो रहे हैं, आईपीएल 2023 में दिनेश कार्तिक अभी तक एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाये हैं, बुधवार को केकेआऱ के खिलाफ खेले गये मैच में वो 18 गेंदों में 22 रन बनाकर चलते बने, जबकि टीम मुश्किल में थी, उनके पास हीरो बनने का अच्छा मौका था।

Advertisement

टीम इंडिया के दरवाजे भी बंद
आरसीबी केकेआर के खिलाफ मैच 21 रनों से हार गई, दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में अब तक कुल 237 मैच खेले हैं, जिसमें 26.23 के औसत से 4459 रन बनाये हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 20 अर्धशतक देखने को मिले हैं, वहीं इस सीजन उन्होने अपने फैंस को निराश किया है, 8 मैचों में सिर्फ 83 रन ही बना पाये हैं, दिनेश कार्तिक के लिये टीम इंडिया के दरवाजे लगभग बंद हैं, दिनेश कार्तिक नवंबर 2022 के बाद टीम इंडिया से बाहर हैं, अब उनके लिये वापसी लगभग नामुमकिन है।