चाचा शरद पवार को अब ज्यादा भाव नहीं देंगे अजित, राज ठाकरे की रणनीति पर कर रहे काम

इन दिनों शरद पवार तथा अजित पवार के बीच बयानबाजी चल रही है, हाल ही में अजित पवार ने कहा कि वो 100 फीसदी महाराष्ट्र की सीएम बनना चाहेंगे, एनसीपी 2024 विधानसभा चुनाव का इंतजार करने के बजाय अभी भी मुख्यमंत्री पद पर दावा कर सकती है।

New Delhi, Apr 28 : एनसीपी नेता अजित पवार ने एक मजाकिया टिप्पणी में कहा कि वो अपने चाचा तथा पार्टी प्रमुख शरद पवार के साथ व्यवहार करते समय मनसे प्रमुख राज ठाकरे की नीति का अनुसरण करेंगे, राज ठाकरे द्वारा दी गई सलाह पर शरद पवार ने एक साक्षात्कार के दौरान ये पलटवार किया, ये इंटरव्यू डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडण्वीस की पत्नी अमृता फडण्वीस तथा एनसीपी सांसद अमोल कोल्हे ने लिया।

Advertisement

राज ठाकरे ने बना ली थी अलग पार्टी
इससे पहले राज ठाकरे ने कहा था कि अजित पवार को अपने चाचा पर उसी तरह ध्यान देना चाहिये, जैसा वो बाहर के लोगों पर देते हैं, राज ठाकरे के बयान को लेकर पूछे गये सवाल पर अजित पवार ने कहा, raj thackrey जिस तरह से राज ठाकरे ने अपने चाचा पर ध्यान दिया, उसी तरह मैं भी अपने चाचा पर ध्यान दूंगा, आपको बता दें कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने शिवसेना में तरजीह ना मिलने के बाद 2006 में चाचा बाल ठाकरे से अलग होकर नई पार्टी बना ली थी।

Advertisement

चाचा-भतीजा में बयानबाजी
आपको बता दें कि इन दिनों शरद पवार तथा अजित पवार के बीच बयानबाजी चल रही है, हाल ही में अजित पवार ने कहा कि वो 100 फीसदी महाराष्ट्र की सीएम बनना चाहेंगे, एनसीपी 2024 विधानसभा चुनाव का इंतजार करने के बजाय अभी भी मुख्यमंत्री पद पर दावा कर सकती है। ऐसी चर्चाएं हैं कि अजित पवार सत्ताधारी बीजेपी के साथ नजदीकियां बढा रहे हैं, अजित पवार के बयान पर शरद पवार ने कहा अगर कल कोई पार्टी तोड़ने की कोशिश कर रहे है, तो ये उनकी रणनीति है, यदि हमें कड़ा रुख अपनाना है, तो हम एक्शन लेंगे, हालांकि आज इस मुद्दे पर बोलना ठीक नहीं है, क्योंकि हमने इस पर अभी तक चर्चा नहीं की है।

Advertisement

पार्टी मीटिंग में शामिल नहीं हुए थे अजित पवार
अजित पवार पिछले हफ्ते पार्टी की मुंबई इकाई की एक मीटिंग में शामिल नहीं हुए, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में उनकी भावी रणनीति को लेकर कई तरह की बातें होने लगी ajit pawar, इतना ही नहीं कर्नाटक चुनाव के लिये एनसीपी द्वारा जारी पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची से भी अजित पवार का नाम गायब है, मुंबई में दिन भर चली पार्टी बैठक को शरद पवार और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं प्रफुल्ल पटेल, जितेन्द्र अवहाद, सुप्रिया सुले, छगन भुजबल और प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने संबोधित किया।