अगले 25 महीने इन राशि के जातकों के लिये है शुभ, हर काम में मिलेगी सफलता, होंगे अमीर

शनि ढाई साल में राशि बदलते हैं, शनि की चाल बदलने पर राशियों पर साढेसाती और ढैय्या लगती है, इस समय पांच राशियों पर शनि की साढेसाती-ढैय्या चल रही है, वहीं शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही 3 राशियों से साढेसाती- ढैय्या उतर गई थी।

New Delhi, Apr 28 : वैदिक ज्योतिष में शनि को न्याय का देवता माना जाता है, साथ ही शनि से बहुत लोग डरते भी हैं, क्योंकि शनि कर्मों के मुताबिक फल देते हैं, शनि इस समय कुंभ राशि में हैं, अगले 25 महीने तक इसी राशि में रहेंगे, क्योंकि शनि ढाई साल में राशि बदलते हैं, शनि की चाल बदलने पर राशियों पर साढेसाती और ढैय्या लगती है, इस समय पांच राशियों पर शनि की साढेसाती-ढैय्या चल रही है, वहीं शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही 3 राशियों से साढेसाती- ढैय्या उतर गई थी, अब अगले 25 महीनों तक शनि 5 राशि वालों पर शुभ असर डालेंगे।

Advertisement

शनि गोचर से इन राशियों को लाभ
वृषभ – शनि का गोचर वृषभ राशि के जातकों के लिये बहुत शुभ रहेगा, इन लोगों को अगले 25 महीनों तक लाभ ही लाभ होगा, किस्मत की मदद से सारे काम सफल होंगे, नौकरी करने वालों को प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिलेगा, व्यापार बढेगा, मुनाफा बढेगा, आर्थिक पक्ष बेहतर होगा।

Advertisement

मिथुन- इस राशि से शनि की ढैय्या उतर गई है, ये इस राशि के जातकों के करियर के लिये शुभ समय है, इन लोगों को तरक्की मिलेगी, पैसा मिलेगा, कोई उपलब्धि हासिल हो सकती है, पुराना कर्ज चुकाने में सफल रहेंगे।

Advertisement

तुला- शनि तुला राशि वालों को मार्च 2025 तक बहुत लाभ देंगे, परिवार में सुख बढेगा, नया घर-गाड़ी खरीद सकते हैं, इनकम बढेगी, एक से ज्यादा स्त्रोतों से पैसा आएगा, मेहनत का पूरा फल मिलेगा।

सिंह- शनि इस राशि वालों को कार्यक्षेत्र में सफलता दिलाएंगे, rupees कोई अच्छा समाचार मिलेगा, जिसका आपको लंबे समय से इंतजार था, आपका पद-प्रतिष्ठा बढने से खुशी मिलेगी, कारोबार अच्छा चलेगा, नई संपत्ति खरीद सकते हैं।

कुंभ- शनि इसी राशि में हैं, और इस राशि के जातकों को शुभ फल देंगे, मेहनत करेंगे, तो कामयाबी जरुर मिलेगी, इनकम बढेगी, करियर में आगे बढने के मौके मिलेंगे, नौकरी बदल सकते हैं, वेतन में बढोतरी होगी।

(डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।)