जीता हुआ मैच हारकर पचा नहीं पा रहे संजू सैमसन, इस खिलाड़ी को बताया सबसे बड़ा ‘विलेन’

संजू सैमसन ने कहा कि सूर्या ने मैच को राजस्थान रॉयल्स से छीन लिया, संजू ने कहा टाइम आउट में सूर्या ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वो काबिले तारीफ हैं।

New Delhi, May 01 : राजस्थान रॉयल्स की टीम रविवार को खेले गये मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 212 रनों का भी बचाव नहीं कर सकी, जीता हुआ मैच हारने के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने अपना गुस्सा जाहिर किया है, कप्तान संजू सैमसन ने मैच के बाद अचानक अपने एक बयान से सनसनी मचा दी, आपको बता दें कि टिम डेविड ने 14 गेंदों में 45 रन ठोककर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक असंभव सी जीत संभव कर दिया, मुंबई ने 3 गेंद पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

Advertisement

जीता हुआ मैच हार गया राजस्थान
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने मैच हारने के बाद कहा, ओस के कारण पिच गीली हो रही थी, हम अपना समय गेंद को पोंछने में लगा रहे थे, हमारे पास इन परिस्थितियों में गेंदबाजी करने का अनुभव था, हम जिस तरह से खेल रहे हैं, या तो हम जीत गये हैं, या हम करीब आ गये है, मैच का नतीजा इधर-उधर आते रहते हैं, हम प्रक्रिया पर ध्यान देना जारी रखेंगे, हम कड़ा संघर्ष करते रहेंगे, संजू सैमसन ने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को राजस्थान की हार का सबसे बड़ा कारण बताया।

Advertisement

सबसे बड़ा विलेन
संजू सैमसन ने कहा कि सूर्या ने मैच को राजस्थान रॉयल्स से छीन लिया, संजू ने कहा टाइम आउट में सूर्या ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वो काबिले तारीफ हैं, टिम डेविड ने भी अच्छी बल्लेबाजी की, साथ ही यशस्वी जायसवाल ने आज वो किया, जिसकी उम्मीद थी, संजू सैमसन ने जायसवाल के शतक पर कहा मैं उससे कुछ खास उम्मीद कर रहा था, उसने आखिरी मैच में 70 के आस-पास का स्कोर बनाया था, हम हमेशा सोचते थे कि ये शतक के नजदीक है।

Advertisement

मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स का तोड़ा दिल
टिम डेविड ने 14 गेंदों में 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी से यशस्वी जायसवाल के शतक को बेनूर कर दिया, आईपीएल के मैच में रविवार को राजस्थान रॉयल्स पर 6 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की, यशस्वी के पहले शतक के दम पर राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 212 रन बनाये, जायसवाल ने 62 गेंदों में 16 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 124 रनों की पारी खेली, जवाब में मुंबई ने 3 गेंद पहले लक्ष्य हासिल कर लिया।