मुंबई इंडियंस को मिला पोलार्ड जैसा धुरंधर क्रिकेटर, 14 गेंदों में 45 रन ठोक दिलाई असंभव जीत

टिम डेविड ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मैच में 14 गेंदों में 45 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 5 छक्के लगाये, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 321.43 का रहा।

New Delhi, May 01 : मुंबई इंडियंस की टीम को कायरान पोलार्ड से भी खतरनाक क्रिकेटर मिल गया है, मुंबई को इस खिलाड़ी ने 14 गेंदों में 45 रन ठोककर रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक असंभव सी लग रही जीत दिला दी, मुंबई इंडियंस की टीम ने 19.3 ओवर में 214 रन बनाते हुए राजस्थान पर 6 विकेट से जीत हासिल की, मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज टिम डेविड का बल्ला खूब गरजा।

Advertisement

पोलार्ड से भी खतरनाक क्रिकेटर
टिम डेविड ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मैच में 14 गेंदों में 45 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 5 छक्के लगाये, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 321.43 का रहा, मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी में टिम डेविड ने नई ताकत भर दी, कायरान पोलार्ड आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं, हार्दिक पंड्या जो 2021 तक मुंबई इंडियंस की जान थे, अब वो गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं, मुंबई की बल्लेबाजी में टिम डेविड ने कायरान पोलार्ड और हार्दिक पंड्या की कमी पूरी कर दी है।

Advertisement

मुंबई की टीम में ये धुरंधर मौजूद
टिम डेविड के अलावा इस मैच में कैमरन ग्रीन ने 26 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली, आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2023 के लिये ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर ऑलराउंडर कैमरुन ग्रीन को 17.25 करोड़ रुपये में खरीदा है, कंगारु ऑलराउंडर ग्रीन आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी हैं, कैमरन ग्रीन विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ कातिलाना तेज गेंदबाजी में भी माहिर हैं, भारतीय पिचों पर कैमरन ग्रीन का रौद्र रुप देखकर सभी आईपीएल टीमें उन्हें इस सीजन में अपने साथ जोड़ना चाहती थी, लेकिन मुंबई ने बाजी मारते हुए इस खिलाड़ी को अपने साथ 17.25 करोड़ रुपये में जोड़ लिया।

Advertisement

मुंबई ने जीता असंभव सा मैच
टिम डेविड के 14 गेंदों में 45 रनों के दम पर मुंबई इंडियंस ने यशस्वी जायसवाल के शतक को बेअसर कर दिया, राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी के शतक के दम पर 20 ओवरों में 7 विकेट पर 212 रन बनाये, जायसवाल ने 62 गेंदों में 16 चौके तथा 8 छक्कों की मदद से 124 रनों की पारी खेली, जवाब में मुंबई ने 3 गेंद पहले ही 4 विकेट खोकर लक्ष्य 214 हासिल कर लिया।

आखिरी ओवर में 17 रन
मुंबई की जीत के हीरो रहे डेविड ने सिर्फ 14 गेंदों में 45 रन ठोक दिये, मुंबई को आखिरी दो ओवरों में जीत के लिये 32 रनों की जरुरत थी, डेविड ने 19वें ओवर में संदीप शर्मा पर चौका चलाया, फिर सिक्स समेत इस ओवर में 15 रन बनाये, आखिरी ओवर में 17 रनों की जरुरत थी, डेविड ने जेसन होल्डर की पहली 3 गेंदों पर 3 छक्के लगाकर टीम को चमत्कारिक जीत दिलाई, इसके साथ ही आईपीएल के 1000वें मैच को यादगार बना दिया।