विराट-गंभीर की इस हरकत पर मचा बवाल, BCCI ने तुरंत लिया बड़ा एक्शन

लखनऊ में खेले गये मैच में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई, ये बहस इतनी तीखी हुई कि बाकी खिलाड़ियों तथा स्टाफ को बीच-बचाव करना पड़ा।

New Delhi, May 02 : आईपीएल 2023 में विराट कोहली और गौतम गंभीर की एक हरकत से बवाल मच गया है, जिसके तुरंत बाद बीसीसीआई भी एक्शन में आ गई है, विराट और गंभीर पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया गया है, दरअसल सोमवार को मैच के बाद आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर आपस में भिड़ गये, इस मैच में आरसीबी ने लखनऊ को 18 रनों से हराया था, जिसके बाद विराट और गौती के बीच खेल खत्म होने के बाद लड़ाई देखने को मिली।

Advertisement

इस हरकत से मचा बवाल
लखनऊ में खेले गये मैच में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई, ये बहस इतनी तीखी हुई कि बाकी खिलाड़ियों तथा स्टाफ को बीच-बचाव करना पड़ा, मैच खत्म होने के बाद जब दोनों टीमों पवेलियन की तरफ लौट रही थी, Virat Kohli1 तभी काइल मेयर्स विराट बातचीत के दौरान उन्हें कुछ कहते नजर आये, दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई नोंकझोंक के बाद गौती और विराट एक बार फिर तूतू-मैंमैं करते दिखे, वीडियो में साफ दिख रहा है कि लखनऊ की टीम के अमित मिश्रा तथा आरसीबी कप्तान फाफ डुप्लेसी को बीच-बचाव में आना पड़ा।

Advertisement

बीसीसीआई ने लिया बड़ा एक्शन
बीसीसीआई के लखनऊ सुपर जायंट्स तथा अफगानिस्तान के युवा क्रिकेटर नवीन उल हक को भी नहीं बख्शा, नवीन भी मैच के दौरान विराट से भिड़ते नजर आये थे, विराट और गौतम गंभीर पर बीसीसीआई ने मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया है, वहीं आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिये लखनऊ सुपर जायंट्स तथा आरसीबी के मैच के बाद नवीन उल हक पर 50 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है, लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के 17वें ओवर में मैदान पर नवीन उल हक विराट कोहली से बहस करते नजर आये थे, मैच के बाद भी विराट से हाथ मिलाने के दौरान नवीन विराट से उलझ गये, विराट और गौतम के बीच भी तीखी नोंक-झोंक देखने को मिली।

Advertisement

गौती ने मुंह पर उंगली रखकर चुप किया था
आपको बता दें कि इससे पहले आईपीएल के 15वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने आरसीबी को हराया था, Gambhir तो उसके घरेलू मैदान पर गौतम गंभीर ने मैदान में खड़े होकर दर्शकों की ओर मुंह पर उंगली रखकर चुप रहने का इशारा किया था, मैच में बंगलुरु टीम ने जीत के लिये लखनऊ को 127 रनों का लक्ष्य दिया था, जवाब में केएल राहुल की टीम 18 रन पीछे रह गई।

Advertisement